प्रदेश में बाहरी निवेशकों के लिए खोले जाएंगे द्वार- सीएम ddnewsportal.com

प्रदेश में बाहरी निवेशकों के लिए खोले जाएंगे द्वार- सीएम  ddnewsportal.com

प्रदेश में बाहरी निवेशकों के लिए खोले जाएंगे द्वार

सीएम बोले; लायेंगे बड़े प्रोजेक्ट, मंजूरी को विभागीय चक्करों से छुटकारा दिलाने को...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी निवेशकों के लिए द्वार खोले जाएंगे। बड़े प्रोजेक्ट लाकर रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। बड़े प्रोजेक्टों को मंजूर करवाने के लिए निवेशकों को विभागीय दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने होंगे। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए सरकार एक नोडल एजेंसी बनाएगी। यही एजेंसी बड़े प्रोजेक्टों को मंजूरी देगी।

ज्यादा रोजगार देने वाले निवेशक की तमाम प्रक्रिया सात दिन में पूरी कर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनाली की मनु रंगशाला में राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। नए साल में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का तोहफा दिया जाएगा। मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही इसका एलान किया जाएगा।