कफोटा: कॉलेज में रोवर्स और रेंजर्स के लिए जागरूकता कार्यक्रम, लीडर्स ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

कफोटा: कॉलेज में रोवर्स और रेंजर्स के लिए जागरूकता कार्यक्रम, लीडर्स ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

कफोटा: कॉलेज में रोवर्स और रेंजर्स के लिए जागरूकता कार्यक्रम, लीडर्स ने दिया ये संदेश...

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा नागरिक उपमंडल के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. रिंकू अग्रवाल की अध्यक्षता में "रोवर्स और रेंजर्स" के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें रोवर्स लीडर प्रो. अनिकेत पुंडीर और रेंजर्स

लीडर प्रो. सुमित्रा नेगी ने विद्यार्थियों को रोवर्स और रेंजर्स के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। जो विद्यार्थी निपुण कैंप में भाग लेकर आए है उन्होंने अपने अनुभवों जैसे कि कैंपिंग, तंबू बनाने, कनॉट बांधना को बाकी विद्यार्थियों के साथ साझा किया। इस दौरान प्रो. विक्रम ठाकुर, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. विपिन सिंह और प्रो. रवीना मौजूद रहे।