गरीब कामगारों को बेरोजगार करने पर तुली है भाजपा सरकार- प्रदीप ddnewsportal.com

गरीब कामगारों को बेरोजगार करने पर तुली है भाजपा सरकार- प्रदीप ddnewsportal.com
फाईल फोटो- प्रदीप चौहान, मजदूर नेता सिरमौर।

गरीब कामगारों को बेरोजगार करने पर तुली है भाजपा सरकार 

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने सरकार द्वारा मैकेनिकल माइनिंग की परमिशन देने पर जताया रोश, अवैज्ञानिक खनन को भी मिलेगा बढ़ावा 

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार आए दिन जन विरोधी निर्णय लेकर आम जनता के पेट पर लात मार रही है। अब सरकार ने माइनिंग क्षेत्र में ऐसा निर्णय लिया है जिससे दो वक्त की रोटी कमाने वाले कामगार बेरोजगार हो जायेंगे। यह बात पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में जिला सिरमौर के मजदूर कांग्रेस नेता व भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मैकेनिकल माइनिंग को स्वीकृति देकर

माइनिंग से जुड़े तमाम गरीब मजदूरों के रोजगार को लात मारने का कार्य किया है। इस स्वीकृति से न सिर्फ रोजगार पर गंभीर असर पड़ेगा बल्कि माइनिंग भूमि को अधिक तीव्र गति से छलनी किया जा सकेगा, जिसके परिणाम गंभीर होंगें। प्रदेश में रोजगार की वैसे ही कमी है एवं बेरोजगारी चरम पर है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की स्वीकृति गरीब मजदूरों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। प्रदेश की भाजपा सरकार हर तरह से गरीब मजदूरों को तबाह करने में जुटी हुई है। फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो जैसे

कि इंडस्ट्रीज में अन्य राज्यो की भर्तियां, दिहाड़ी दर में न्यूनतम बढ़ोतरी और अब यह मेकेनिकल माइनिंग। हर तरह से गरीब मजदूर पिस रहा है, गरीब अधिक गरीब होता जा रहा है और अमीर अधिक अमीर। यह भाजपा सरकार गरीब मजदूर हितेषी नही है। मैकेनिकल माइनिंग की स्वीकृति इसका प्रमाण है। प्रदीप चौहान ने बताया कि वह पहले भी गरीब मजदूरों की आवाज उठाते रहे हैं परंतु यह सरकार गरीब मजदूरों की बात नही सुनती है। परिणामस्वरूप आगामी विधानसभा चुनावों में जनता इसका जवाब भाजपा के खिलाफ मतदान कर अवश्य देगी।