शहर मे एनएच पर बनाये जाने चाहिए जेब्रा क्रॉसिंग और फुटपाथ- ddnewsportal.com
शहर मे एनएच पर बनाये जाने चाहिए जेब्रा क्रॉसिंग और फुटपाथ
इस एसोसिएशन ने बैठक कर एनएच ऑथोरिटी से उठाई मांग, छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की रखी डिमान्ड।
पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब इकाई ने पांवटा साहिब शहर मे एनएच-7 और एनएच-707 पर उचित स्थानों पर जेब्रा क्रॉसिंग और फुटपाथ बनाने की एनएच ऑथोरिटी से मांग उठाई है। पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह मे एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे सर्व प्रथम एक अगस्त को पौधारोपण कार्यक्रम मे सदस्यों का भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया गया। बैठक मे सभी सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग रखी कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश मे भी जल्द लागू की जाएं। और पैंशनर्स को जनवरी 2016 से वित्तीय लाभ दिये जाएं। सदस्यों ने
मांग रखी कि केंद्र सरकार की तर्ज पर मंहगाई भत्ते की किश्तें सरकार जल्द जारी करें। लंबे समय से चिकित्सा बिलों की अदायगी न होने पर भी रोश प्रकट किया गया और मांग रखी गई कि सरकार विभिन्न विभागों को बजट मुहैया करवायें। बैठक मे पांवटा साहिब शहर से गुजरने वाले एनएच-7 और एनएच-707 के दोनो और फुटपाथ और उचित स्थानों पर जेब्रा क्रॉसिंग की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस संदर्भ मे एसोसिएशन ने एसडीएम पांवटा साहिब को मांग पत्र भी दिया है। बैठक मे शहर मे हो रहे जल भराव पर भी चर्चा हुई और नगर परिषद से सुनियोजित तरीके से काम करवाने की मांग की गई ताकि पानी लोगों के घरों मे न घुसें। बैठक मे टीपी सिंह, एस एस गुप्ता, पी सी शर्मा, वी पी भारद्वाज, एम एस बटारा, बी एस नेगी, आई एस वालिया, विजयपाल सिंह और डाॅ सुधा कालिया आदि मौजूद रहे।