मोदी सरकार मे सेल पर है इंडिया- टिकैत- ddnewsportal.com

मोदी सरकार मे सेल पर है इंडिया- टिकैत- ddnewsportal.com

मोदी सरकार मे सेल पर है इंडिया 

राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत की पांवटा साहिब किसान महा पंचायत मे दहाड़, कहा; काले कानून वापिस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन

राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार मे इंडिया सेल पर है। केंद्र की सरकार देश को बड़े उद्योगपतियों को बेचने पर तुली हुई है। वह पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में आयोजित किसान महा पंचायत में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में कोई सरकार नहीं है बल्कि सरकार के नाम पर लुटेरे बैठे हैं देश में जगह-जगह सेल

फोर इंडिया के बोर्ड लगेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी बड़ी कंपनियां ने सर्वे करवाया कि महिलाएं साल में सोने का इस्तेमाल तकरीबन 17 बार करती हैं। बाकी समय सोना तिजोरी में बंद रहता है। वहीं जब सर्वे हुआ कि देश में लोगों को साल में कितनी बार भूख सताती है तो सामने आए की 700 बार। तो अब भूख पर केंद्र सरकार और बड़ी-बड़ी कंपनियां व्यापार करने पर उतारू है। गरीब की रोटी को तिजोरी में बंद करेंगे। अनाज को गोदाम में बंद किया जाएगा। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार जो खेल खेल रही है इसके चलते किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा। सरकार चाहे कर्फ्यू लगा ले या लॉकडाउन लगा ले। यह आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती। उन्होंने कहा कि सरकार को रोजगार, उद्योग, सड़क आदि विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए ना कि मंदिर के निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जन आंदोलन है और तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती। इस मौके पर उत्तराखण्ड के बाजपुर से भारतीय किसान यूनियन जगतार सिंह बाजवा, मनदीप सिंह, संजय सिंह, तरसेम सिंह, अनिंद्र सिंह नौटी , गुरदीप सिंह, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, हरप्रीत सिंह रतन, तपेंद्र सिंह सैनी, गुरविंद्र सिंह गोपी, सुरेंद्र सिंह, शमशेर, कुलजीत सिंह, श्याम लाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा का करें विरोध लेकिन हिंसा नही- चढ़ूनी 

दिग्गज किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसान महापंचायत के मंच से हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू तीनों किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में लोगों को खुल के सामने आना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह जगह जगह पर भाजपा नेताओं

का जमकर विरोध करें। उन्हें काले झंडे दिखाएं, नारे लगाएं, घेराव करें लेकिन किसी भी प्रकार की हिंसा ना करें। किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ कारपोरेट लीडर अदानी-अंबानी और स्वामी रामदेव के पतंजलि उत्पादों का भी बहिष्कार किया जाए। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी महा पंचायत में शिरकत करने के तुरंत पश्चात गुरुद्वारा पांवटा साहिब में शीश निवाकर पटियाला में होने वाले किसान कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, सदस्य सरदार हरप्रीत सिंह रतन, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने गुरनाम सिंह चढूनी को उनके कुशल नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि

उनकी देखरेख में किसान आंदोलन सफलता की सीमा पार करेगा। इस मौके पर उनके साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर सरदार जागीर सिंह, सरदार बलजिंद्र सिंह चंढियाला, सरदार अमरजीत सिंह मोहरी, डॉ निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह, अश्वनी शर्मा, सतविंद्र सिंह बिट्टू, रंजोध सिंह, अमरीक सिंह, इकबाल सिंह, मोहन सिंह, इकबाल सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।