Paonta Sahib: मांगे पूरी न हुई तो बजट सेशन में करेंगे प्रदर्शन: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: मांगे पूरी न हुई तो बजट सेशन में करेंगे प्रदर्शन: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासचिव डॉ. टी पी सिंह ने बताया कि बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
सर्व प्रथम प्रदेश कार्यकारिणी की 3 दिसम्बर को हुई बैठक के फैसलों पर अपनी पूर्ण सहमति दी तथा प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम शर्मा द्बारा किये जा रहे परिश्रम की प्रशंसा की। पेंशनर्स की चिरपरिचित मांगों के बारे सकारात्मक फैसला न लेने पर बजट सैशन में धरना प्रदर्शन करने के फैसले का पूर्ण समर्थन किया। 2016 के बाद जनवरी 2022 तक सेवा निवर्ति वाले पेंशनर्स को उनकी देय राशी तुरंत एकमुश्त दी जानी चाहिए। 8-9-2022 के सन्दर्भ में जो विसंगतियों थी, उनके केस महालेखाकार कार्यालय में लम्बित पड़े हैं तथा सरकार ने उन्हें भी निकालने के लिए नहीं कहा है।
चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए सरकार ने बजट आवंटित करने का आश्वासन दिया था परन्तु अभी तक कोई आबंटन नहीं हुआ है। पेंशनर्स को इस अवस्था में उपचार करवाना दूभर हो गया है। फिक्स चिकित्सा भत्ता भी पंजाब पद्दति पर संशोधित नहीं हो पाया है।
मंहगाई भत्ते के 4% के दो एरियर 21-21 माह के बक़ाया हैं तथा 4% , 4% व 3% की तीन किश्त क्रमशः जुलाई 23, जनवरी, 24 व जुलाई 24 से देय है, जिन्हें भी जारी किया जाए।
हर बार बन्दरों की समस्या चर्चा में रहती है परन्तु कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, वन परिक्षेत्र अधिकारी को फिर लिखा जाए।
वार्ड नं 1 में गलियों की लाइट खराब चल रही हैं नगर परिषद ठोस कार्रवाई करे। बद्रीपुर चौक में यातायात दर्शक साइन बोर्ड आवश्यक है। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी को इस बारे कहा जाए।
बैठक में फैसला लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर 2024 को पाल हवेली में धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी सदस्य इसमें सपत्नीक भाग लें। 75 वर्ष की आयु पूर्ण किए सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष 90 वर्ष पूर्ण कर चुके एकमात्र सदस्य बी एस भटारा को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में डाॅ विपन कालिया, डॉ टी पी सिंह, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, सुन्दर लाल मेहता, डी एस सैनी, वी सी छिब्बर, पी एम सिंह, एन एस सैनी, लखबीर सिंह, बी एस भटारा, बी एस नेगी, के के चड्ढा, अनिता चड्ढा, इन्दु पाल, एन डी सरीन, जवाहर सिंह पाल, जितेन्द्र दत्त, ज्ञान चन्द शर्मा, बी एस बैन्स, सतपाल सिंह, यशपाल सिंह, बी एस पन्नु, वाई के जमवाल, रविन्द्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।