Sirmour: नाहन कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग सत्र, छात्रों को दी ये सीख... ddnewsportal.com

Sirmour: नाहन कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग सत्र, छात्रों को दी ये सीख...
जिला सिरमौर के मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय नाहन में भारतीय उद्योग परिसंघ और ब्लू स्टार एसी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। भारतीय उद्योग परिसंघ के महाप्रबंधक पृथ्वीजीत लहरी और ब्लू स्टार लिमिटेड कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी प्रमुख अन्नशा मजूमदार ने डिजिटल मार्केटिंग में कोर्स कर रहे छात्रों से बातचीत की। यह कोर्स ब्लू स्टार कंपनी द्वारा प्रायोजित
और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कोर्स में 100 छात्राएं निःशुल्क डिजिटल मार्केटिंग सीख रही हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ और ब्लू स्टार कंपनी के शीर्ष प्रबंधन अधिकारी ने छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अवधारणाएं और युक्तियां दीं। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव और पुस्तकों के महत्व को भी साझा किया।
इस पाठ्यक्रम के समन्वयक और वाणिज्य विभाग के प्रमुख प्रो. कमल डोगरा ने सरकारी कॉलेज nanah.in को यह अवसर देने के लिए उद्योग जगत के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर शुभम और गणेश गोस्वामी मौजूद रहे।