Paonta Sahib: नेशनल खेलकर लौटी श्वेता का कोटड़ी व्यास में जोरदार स्वागत, मार्च पास्ट में हिमाचल को गोल्ड ddnewsportal.com
Paonta Sahib: नेशनल खेलकर लौटी श्वेता का कोटड़ी व्यास में जोरदार स्वागत, मार्च पास्ट में हिमाचल को गोल्ड
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता जो कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 25 से 29 नवंबर को सम्पन हुई, में विकासखड़ पाँवटा साहिब की पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की खिलाड़ी स्वेता व उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सभी बच्चों ने क्लैपिंग, ढ़ोल व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस उपलक्ष पर प्रिंसिपल कोटड़ी व्यास रघुवीर तोमर व सभी स्टाफ मेंबर ने श्वेता व उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को उनके पेरेंट्स अनिल व सुमन देवी को बधाई दी। स्टाफ सेक्रेटरी बस्तीराम सिंगटा ने कहा यह उपलब्धि हमारे स्कूल के लिए अनमोल है। हमें गर्व है की शहीद कमल कांत विद्यायल के खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
श्वेता के साथ छत्तीसगढ़ में स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी भी कोच की भूमिका अदा कर रहे थे, ये शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। स्टाफ मेंबर्स लेक्चर चतर चौहान, शशि गुप्ता, शिक्षक सुशील कुमार, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, ज्योति कुमारी, नरेश कुमार, हेडमास्टर प्राइमरी अदृश्य अहमद व अन्य स्टॉफ मेंबर्स ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की हैं। वही इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, एसएमसी प्रधान मानसिह व सभी एसएमसी मेंबर्स राजकुमार, मुलाक़राज, पवन कुमार, पवन, हेमराज,सरबजीत कौर, कश्मीर कौर, वीणा देवी व पेरेंट्स ने इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन व खिलाड़ी छात्रा श्वेता उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी पेरेंट्स अनिल कुमार, सुमन देवी को विशेष बधाई दी है। शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हेडबॉल मे हिमाचल की गर्ल्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले पूल क्वालीफाई किया फिर क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। वही हिमाचल प्रदेश की टीम ने मार्च पास्ट मे राष्ट्र में गोल्ड मेडल जीता।