शिलाई: 24 मई से आयोजित होगा शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल एंव सांस्कृतिक मेला ddnewsportal.com

शिलाई: 24 मई से आयोजित होगा शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल एंव सांस्कृतिक मेला ddnewsportal.com
फाइल फोटो: शहीद कल्याण सिंह।

शिलाई: 24 मई से आयोजित होगा शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल एंव सांस्कृतिक मेला

हलाहं में होगा जिला स्तरीय आयोजन, प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता को मिलेंगे 51 हजार रुपए 

तीन दिवसीय जिला स्तरीय शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल एवम् सांस्कृतिक मेला प्रशासन के द्वारा 24 मई 2023 से 26 मई 2023 तक हलाहं के शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल मैदान में आयोजित किया जायगा। पिछले 23 वर्षों से स्थानिय तीन पंचायतों (नाया पंजोड, हलाह व् लोज़ा मानल ) के द्वारा मनाया जाने वाला शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल एवम् सांस्कृतिक मेले को पिछले वर्ष सरकार द्वारा जिला स्तरीय मेला घोषित करने के बाद इस वर्ष इस मेले की कमान स्थानीय प्रशासन ने अपने हाथ में ले ली हैं। इस जिला स्तरीय मेले के चेयरमैन उप मंडल दंडाधिकारी शिलाई ने इस मेले के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों व् स्थानिय तीन पंचायतो के मोजिज लोगो के साथ 10 मई को पहली बैठक, दिनाक 15 मई को दूसरी बैठक तथा 17 मई को तीसरी बैठक आयोजित की गई। जिसमे मेला अधिकारी नायब तहसीलदार रोनहाट को नियुक्त किया गया तथा विभागाध्यक्षो को मेले में सहयोग करने की हिदायत दी गई। इस मेले में प्रशासन के द्वारा मुख्यतः प्रो कब्बड्डी ग्रामिण स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जायगी। जिसमे प्रवेश शुल्क 2500 रूपये निर्धारित किया गया हैं तथा प्रो कबड्डी में प्रथम इनाम 51000 रूपये + ट्रॉफी रखा गया हैं। साथ ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन करवाया जायगा।


इसके इलावा 18 को एक प्रतिनिधि मंडल ने हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान से नाहन में मुलाक़ात की। हर्ष वर्धन चौहान ने इस मेले के आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियो आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। 
इस मेले का शुभारम्भ प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किया जायगा तथा समापन समाहरोह की अध्यक्षता सांसद सुरेश कश्यप के द्वारा की जायगी।
गोर हो कि शहीद कल्याण सिंह वर्ष 1999 कारगिल युद के दौरान मुशको घाटी के दराज सेक्टर में शहीद हुए थे। उनकी याद में यह 24वां मेला आयोजित किया जा रहा हैं।
ग्राम पंचायत हलाहं में सरकार के द्वारा शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल मैदान का निर्माण किया गया हैं, जंहा इस मेले का आयोजन करवाया जा रहा हैं। जिला स्तरीय शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल खेल एवम् सांस्कृतिक मेले के प्रेस सचिव वेद प्रकाश ठकराल ने यह जानकारी मिडिया को दी हैं।