संभल कर रहें- यहां कुत्ते झुंड मे कर रहे हमला ddnewsportal.com

संभल कर रहें- यहां कुत्ते झुंड मे कर रहे हमला ddnewsportal.com

संभल कर रहें- यहां कुत्ते झुंड मे कर रहे हमला

शिलाई क्षेत्र की इस पंचायत मे चार बकरे-बकरियों को बनाया निशाना, किसानों को बड़ा नुकसान, आतंक से सहमे लोग।

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र मे कुत्तों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ है। ये कुत्ते लोगों के मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही लोग सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दुगाना निवासी जगपाल शर्मा की पशुशाला के बाहर बंधे तीन मवेशियों को इन कुत्तों ने अपना शिकार बना डाला जिसमे एक बड़ा बकरा

और दो बकरियां शामिल थी। बड़ा बकरा जगपाल शर्मा ने आने वाले माघी पर्व के लिए रखा था। इससे किसान जगपाल शर्मा को करीब 50 हजार रूपये का नुकसान हो गया है। करीब पांच दिन पूर्व कुत्तों के इसी झुंड ने जलशक्ति विभाग मे फिटर रमेश तोमर की एक बकरी को भी मार डाला था। स्थानीय निवासी सोमदत्त शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र मे ये कुत्ते झुंड मे घूम रहे हैं और मौका पाकर पशुओं पर हमला कर रहे हैं। उन्हे डर है कि आने वाले समय मे ये हमारे बच्चों और बड़ो पर भी हमला कर

सकते हैं। इसलिए प्रशासन इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलवाएं। उन्होंने कुत्तों द्वारा मारे गये मवेशियों का पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके। उधर, पंचायत प्रधान इंदिरा पुंडीर ने बताया कि उन्हे घटना की सूचना मिली है। इसकी जानकारी प्रशासन तक पंहुचाई जाएगी ताकि आगामी उचित कार्रवाई हो सके।