Paonta Sahib: छोटे-छोटे कैमरों में कैसे आयेंगे बिना नंबर के बड़े-बड़े ट्राले... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: छोटे-छोटे कैमरों में कैसे आयेंगे बिना नंबर के बड़े-बड़े ट्राले...
खनन सामग्री ले जाने वाले डंपर-ट्रालों को लेकर सोशल प्लेटफार्म पर लोगों के तंज भरे कमेंट्स, आप भी पढ़ें
आईपीएस अदिति सिंह ने कहा, एक सप्ताह में हुए बिना नंबर के 82 वाहनों के चालान
पाँवटा साहिब में रात के 9 बजे के बाद शहर के लोग वाहन लेकर बाहर निकलने से पहले कई बार सोंचते है। क्योंकि जब भी इस समय के बाद बाहर निकले तो जाम में जरूर फंसेंगे। इसलिए अब गैर-जरूरी निकलना लोगों ने बंद कर दिया है। है भी सही, जब शहर से सैकड़ों डंपर-ट्राले एक साथ निकलेंगे तो छोटे वाहनों को तो निकलने में दिक्कतें होगी ही, साथ ही दुपहिया वाहन या पैदल निकलना भी खतरे से खाली नहीं। इनकी स्पीड ही इतनी अधिक होती है। अब गत दिनों खोड़ोवाला में जो घटना हुई, उसने तो साबित कर ही दिया है कि यह बेलगाम है। इनको किसी का खौफ नहीं है।
इस मैटर को लेकर शहर के लोग भी सोशल प्लेटफार्म पर वीडियो डालते हैं कि बिना नंबर के डंपर चल रहे हैं पुलिस कार्रवाई क्यों नही करती। इस बारे लिखते भी है कि क्या कार्रवाई सिर्फ बाईक चालकों पर या छोटी गाड़ियों पर ही होती है।
यह अलग बात है कि कोई व्यक्तिगत या संगठन सामाजिक दायित्व निभाकर लिखित शिकायत देने की जहमत नहीं उठाता। हाँ सोशल मीडिया पर खुलकर कमेंट्स जरुर किए जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन इस मामले पर संज्ञान ले रहा है। बीते दिन भी तीन ट्राले जब्त किए गए हैं। चालान भी हो रहे हैं।
दरअसल, दो दिन पूर्व शहर के जिम्मेदार युवा ने फेसबुक पर पोस्ट डाली कि "पाँवटा साहिब रोड़ पर जो कैमरे लगे हैं, क्या उसमे बाईक और कार वाले ही आते हैं?? या ट्राले बड़े होने के कारण नहीं आते कैमरे में"
अब यह पोस्ट डली तो कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने खूब तंज कसे हैं व्यवस्था पर। कोई कह रहा है कि कैमरे छोटे हैं इसलिए बड़े ट्राले इसमे नजर नहीं आते, तो कोई लिख रहा है कि कल रात ही नोटिस किया इन ट्रकों पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी होती। एक कहते हैं फ्लॉप सिस्टम का हिट कारनामा है कैमरे, एक ने तो यहां तक लिख दिया कि वजन के हिसाब से आते हैं भाई। बहुत से कमेंट्स ऐसे हैं जो सिस्टम और व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं।
उधर, बिना नंबर के डंपर ट्रालों के चालान पर एएसपी आईपीएस अदिति सिंह ने कहा कि रोजाना बिना नंबर के वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में बिना नंबर के वाहनों के 82 चालान किए गए हैं। इनमे से 12 चालानो का भुगतान मौका पर करके 6000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा 70 चालान को आगामी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय को भेजा गया। आगे भी इस तरह की मुहिम जारी रहेगी।