शिलाई: शहीद की पार्थिव देह के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब कर गया गौरवान्वित ddnewsportal.com

शिलाई: शहीद की पार्थिव देह के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब कर गया गौरवान्वित ddnewsportal.com

शिलाई: शहीद की पार्थिव देह के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब कर गया गौरवान्वित 

हाटी समिति ने किया शहीदों को नमन, पल दुखदाई लेकिन शहादत से बड़ा हुआ नाम

हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी ने हिमाचल के शहीद हुए दी वीर सपूतों को नमन कर उन्हे श्रदांजलि दी है। समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी ने जारी प्रेस बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर के राजोरी क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में सेना के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए। उनमें दो जवान हिमाचल से- एक अरविन्द कुमार कांगड़ा से और दूसरा प्रमोद नेगी सिरमौर जिला में गिरिपार क्षेत्र के शिलाई गांव से सम्बन्ध रखता है। देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले इन शहीदों को हम हाटी समिति की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।


समिति के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि यहां यह जानना भी आवश्यक है कि 25-30 वर्ष पहले तक गिरिपार क्षेत्र से बहुत कम युवा सेना में भर्ती होने जाते थे, लेकिन फिर एक ऐसी लहर चल पड़ी कि अपनी मेहनत से आज क्षेत्र के सामान्य परिवारों से हजारों युवा सेनिक और अधिकारी बनकर देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिससे उनके परिवारों को भी बहुत बड़ा

सम्बल मिला है। शहीद प्रमोद नेगी भी एक सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखते थे और अपने परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा थे। मां बाप सहित सभी के लिए ये दुखदाई पल तो है ही लेकिन शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर को पाँवटा साहिब से लेकर शिलाई

तक जो मान सम्मान सेना, क्षेत्र की जनता और प्रशासन से मिला है वह क्षेत्र वासियों को एक गर्व का एहसास भी कराता है। छोटी सी उम्र में ही शहादत पाकर प्रमोद नेगी ने अपना और क्षेत्र का नाम बड़ा कर दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।