शिलाई: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की मौजूदगी में हुआ ये काम... ddnewsportal.com
Sirmour: शिलाई के हर गांव में पानी के नमूनो की जांच
जल शक्ति मण्डल शिलाई द्वारा चलाया जा रहा जल जागरुकता अभियान, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की मौजूदगी में हुआ ये काम...
हिमाचल प्रदेश सरकार हर घर को स्वच्छ जल पंहुचाने के लिए प्रयासरत है। इसीलिए जलशक्ति विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। विभागिय निर्देशानुसार, जल शक्ति मण्डल शिलाई में भी विभाग के निर्देशानुसार पहली मई से जल 'जागरूकता अभियान
चलाया जा रहा है जो कि 15 मई तक सुचारू रूप से चलता रहेगा इस अभियान में प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मन्त्री हर्ष वर्धन चौहान तथा ग्राम वासियों की उपस्थिती में उठाऊ पेयजल योजना शिलाई के अर्न्तर्गत ग्राम नाया में FTK यानि
फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से विभाग द्वारा पेयजल गुणवता की जांच की गई। इस दौरान विभाग के अधिशाषी अभियन्ता राजेश कुमार, सहायक अभियन्ता नरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता संजय दत्त, अजय कुमार एवं बी. आर. सी. बबीता मौजूद रहे।
विभाग द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत जल बचाओ, स्वच्छता, FTK के माध्यम से जल की गुणवता जांच, पेयजल के रखरखाव तथा सफाई के प्रति ग्रामिणों विद्यालयों तथा विभिन्न संस्थाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा विभाग द्वारा FTK के माध्यम से प्रत्येक गांव, विद्यालयों और आंगनवाडी केन्द्रो में पानी के नमूनों की जांच की जा रही है।