Paonta Sahib: प्रमोद नेगी जैसे वीर शहीदों के कारण सुरक्षित है देश - चौहान ddnewsportal.com
Paonta Sahib: प्रमोद नेगी जैसे वीर शहीदों के कारण सुरक्षित है देश
मजदूर नेता प्रदीप चौहान बोले; देश पर मर मिटना सौभाग्य की बात, शहादत को नमन
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गांव शिलाई के युवा जवान प्रमोद नेगी देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए। यह माता पिता और क्षेत्र के लिए दुख की बात तो है ही, लेकिन साथ ही यह गौरव का क्षण भी
है कि शिलाई क्षेत्र का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे गया। यह बात युवा मजदूर व कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के कारण ही हिंदुस्तान सुरक्षित है और आम जनता अपने घरों में चैन से सो रही है। शहीद प्रमोद नेगी की वीरता को वह सलाम करते हैं। ऐसे वीर जवान हर घर में पैदा होने चाहिए जिनका उद्देश्य सीमाओं पर
देश की रक्षा करने का हो। प्रमोद का यह जज्बा क्षेत्र के सैकड़ों हजारों युवाओं को सीख दे गया कि मर मिटना ही है देश पर क्यों नही। क्योंकि मरना एक दिन सभी ने हैं लेकिन यदि यह जान देश के काम आए, देश की सुरक्षा के काम आए तो इससे बड़ा सौभाग्य कोई और नहीं हो सकता। उन्होंने शहीद प्रमोद नेगी के माता पिता
को भी नमन किया है जिन्होने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया। प्रदीप चौहान ने प्रमोद नेगी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। ईश्वर परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति दें। साथ ही उन्होंने सरकार से परिजनों को भविष्य में उचित मान सम्मान देने की भी मांग की है।