Sirmour: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की उप इकाई चुनाव की नई तिथियाँ घोषित ddnewsportal.com
Sirmour: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की उप इकाई चुनाव की नई तिथियाँ घोषित
पढ़ें, शिलाई उप इकाई सहित अन्य सब यूनिट्स के कब होंगे इलेक्शन...
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला सिरमौर की आम बैठक नाहन में सम्पन्न हुई, जिसमें 18 जुलाई को भारी वर्षा के कारण स्थगित शेष 06 ब्लॉक की चुनाव तिथियां पुनः घोषित करने बारे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इन चुनाव की तिथियां इस प्रकार से है।
उप इकाई शिलाई के चुनाव बीआरसीसी कार्यालय शिलाई में चुनाव पर्यवेक्षक अजय कुमार, राजस्व विभाग और सुरजीत पुण्डीर, ट्रेजरी विभाग की देख-रेख में 5 अगस्त को शाम साढ़े चार बजे होंगे।
संगडाह उप इकाई के चुनाव लोनिवि विश्राम गृह संगडाह में 07 अगस्त को सांय साढ़े चार बजे चुनाव पर्यवेक्षक दलीप वर्मा पशुपालन विभाग और तपेन्द्र ठाकुर, वन विभाग की देख-रेख में होंगे। इसी प्रकार 07 अगस्त को ही सराहं उप इकाई के चुनाव पर्यवेक्षक प्रदीप चौहान, रोजगार विभाग और महेश कुमार, राजस्व विभाग की उपस्थिति में लोनिवि सराहं के विश्राम गृह में सांय साढ़े चार बजे सम्पन्न होंगे।
इसी तरह ददाहू उप इकाई के चुनाव 08 अगस्त को ददाहू लोनिवि विश्राम गृह में सांय चार बजे चुनाव पर्यवेक्षक चन्द्रमणी वर्मा, लोक निर्माण विभाग और हरदेव ठाकुर, पशुपालन विभाग की देख-रेख में सम्पन्न होंगे।
पाँवटा साहिब उप इकाई के चुनाव भी 08 अगस्त को ही शाम साढ़े चार बजे लोनिवि विश्राम गृह पाँवटा साहिब में चुनाव पर्यवेक्षक संदीप कश्यप, स्वास्थ्य विभाग और संजय कुमार, रोजगार विभाग की मौजूदगी में करवाये जायेंगे। इसी प्रकार नाहन उप इकाई के चुनाव लोनिवि विश्राम गृह नाहन मे सांय चार बजे चुनाव पर्यवेक्षक जोगिन्द्र ठाकुर, तकनीकी शिक्षा और रजनीश कुमार, राजस्व विभाग की देख-रेख में करवाये जायेंगे।
इस बैठक में सुनील तोमर, पशुपालन विभाग, हरदेव ठाकुर, पशुपालन विभाग, संदीप कश्यप, चिकित्सा विभाग, सुदेश कुमार, उपायुक्त कार्यालय, सुमीत कुमार, उपायुक्त कार्यालय, बलबीर सिंह, उपायुक्त कार्यालय, सानिया राम, उपायुक्त कार्यालय, जितेन्द्र नेगी, उपायुक्त कार्यालय, जगत सिंह, उपायुक्त कार्यालय, राकेश कुमार, एस०डी०एम० कार्यालय नाहन, दीपक कुमार, एस०डी०एम० कार्यालय नाहन, संजय कुमार, रोजगार कार्यालय, आशुतोष परमार, रोजगार कार्यालय, प्रदीप चौहान, रोजगार कार्यालय, बलदेव शर्मा, रोजगार कार्यालय, प्रेम सिंह, रोजगार कार्यालय, मुकेश कुमार, श्रम विभाग, विवेक नेगी, श्रम विभाग, सुरजीत कुमार, श्रम विभाग, अनिल कुमार, टी०सी०पी०, सुरज कुमार, टी०सी०पी०, सुरेन्द्र राणा टी०सी०पी०, अरूण कुमार, राजस्व विभाग, अजय कुमार, राजस्व विभाग, चन्द्रमणी वर्मा, लोक निर्माण विभाग, हजारी सिंह, राजस्व विभाग, विनोद कुमार, राजस्व विभाग, रजनेश कुमार, राजस्व विभाग, हरिचन्द, निर्वाचन विभाग, सुनील कुमार, शिक्षा विभाग, अजय नेगी, शिक्षा विभाग, प्रवीन कुमार, शिक्षा विभाग, पपेन्द्र तोमर, कृषि विभाग, प्रवीन भारद्वाज, कृषि विभाग, राकेश कुमार, कृषि विभाग, रमन पुण्डीर, कृषि विभाग, जितेन्द्र कुमार, कृषि विभाग और जोगेन्द्र ठाकुर, तकनिकी शिक्षा विभाग शामिल रहे।