Paonta Sahib: मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में आए मजदूर नेता ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में आए मजदूर नेता ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में आए मजदूर नेता

प्रदीप चौहान बोले; देश के ज्वलंत मुद्दों पर क्यों चुप है भाजपा के नेता

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हंसराज के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर दिए बयान को लेकर पाँवटा साहिब के मजदूर युवा कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में खड़े हुए है। पाँवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि पूरे हिमाचल में विक्रमादित्य ना केवल कांग्रेस के  चहैते बने हैं बल्कि भाजपा के युवा भी उन्हें पूरा सम्मान दे रहे हैं। ऐसे में उन पर पेंटर की टिप्पी करना सही बात नहीं है। 
प्रदीप चौहान ने पूर्व डिप्टी स्पीकर हंसराज से कहा है कि आप बोल रहे हैं यदि विक्रमादित्य सिंह को काम नहीं आता तो वह नकल कर ले, आप ये केसे बोल सकते हैं। आपका भी सबको पता है जब आपकी एक वीडियो वायरल हुई थी जो छठी क्लास में एडमिशन के लिए आपने किस प्रकार से बात की थी। हमारे

नेता गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखते हैं। पर आप लोग ऐसा कुछ नहीं कर सकते। यदि आपमें इतनी हिम्मत है पूर्व स्पीकर साहब तो आप मणिपुर में जो हो रहा और आपके प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं, उस बारे भी कुछ बोलो। आज तेल के दाम इतने बढ़ गए उस बारे भी कुछ बोलो। आपके प्रधानमंत्री ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने की बात की थी उस बारे कुछ बोलो। देश की संपत्ति प्राइवेट हाथों मे दे दी उस बारे

कुछ बोलो। पर आप कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि इसके लिए हिम्मत चाहिए। परंतु जो विक्रमादित्य सिंह हैं उनमें सच बोलने की हिम्मत है और आगे भी रहेगी। आपको सीख देने की कोई जरूरत नहीं है। वह आपसे अच्छा काम जानते हैं और उन्हें पता है क्या सही है क्या गलत है। आपका बोलने का हक तब ही है जब आप अपने नेता जो गलत काम कर रहे हैं उस बारे भी कुछ बोले। जितना अच्छा काम विक्रमादित्य सिंह कर रहे है वो नंबर एक पर है। आप बताएं आपने क्या किया है।