सुईनल बिशु मेले पर हाटी प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत ddnewsportal.com
सुईनल बिशु मेले पर हाटी प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत
दिल्ली से लौटे प्रतिनिधियों ने बताई अब तक की प्रगति रिपोर्ट, कहा; अब चंद कदम दूर हे सफलता।
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर वापिस लौटे हाटी प्रतिनिधिमंडल का गिरिपार क्षेत्र में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। सतौन से लेकर हरिपुरधार तक लोगों ने प्रतिनिधियों का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इसी कड़ी मे शिलाई मे सुईनल बिशु मेले पर भी हाटी पदाधिकारियों का स्वागत हुआ। पदाधिकारियों ने यहां पर विस्तारपूर्वक लोगों के समक्ष जनजातीय से सम्बन्धित बात रखी। उन्होंंने सभी लोगो के सार्थक प्रयास के लिए आभार जताया। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमीचंद कमल, महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री, सिरमौर हाटी विकास मंच के
अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा व महासचिव अत्तर सिंह तोमर आदि ने विस्तारपूर्वक लोग के समक्ष अब तक कि जनजातीय मुद्दे से सम्बन्धित बातों को रखा और कहा कि अब मुख्य बाधा पार हो गई है और सफलता चंद कदम दूर है। हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल ने समस्त गिरिपार क्षेत्र के सभी हाटियों को इस मांग के पूरा होने की ओर बढ़ते कदम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
जय राम ठाकुर, सांसद शिमला लोकसभा क्षेत्र सुरेश कश्यप, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप व बलदेव तोमर का इस पुनीत कार्य को करने के लिए धन्यवाद किया। अपना सहयोग देने वाले सभी प्रतिनिधि, केंद्रीय हाटी समिति के सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी और क्षेत्र के संघर्ष के लिए आभार जताया। अपना तन मन धन अर्पित करने वाले सभी महानुभावों, मातृ शक्ति, युवा शक्ति और समाज, शासन एवं प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से इस विषय को रखने के हार्दिक साधुवाद जताया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में आगे और तेजी आए इसके लिए सबको और अधिक प्रयास करना पड़ेगा।