सिरमौर मे रेल लाईन की संभावना हुई प्रबल- कश्यप ddnewsportal.com
सिरमौर मे रेल लाईन की संभावना हुई प्रबल
शिलाई के गिरनौल मे बोले सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा और कालाअंब को लाईन से जोड़ने का केंद्रीय रेल मंत्री दे चुके हैं आश्वासन, जयराम सरकार के कार्यो की तारीफ
शिलाई
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जिला सिरमौर के रेललाईन से जुड़ने की संभावना प्रबल हो गई है। गत दिनों ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शिमला मे पांवटा साहिब को रेललाईन से जोड़ने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कालाअंब को भी रेल लाईन से जोड़ने का प्रयास रहेगा। सांसद शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गिरनौल में महाशिवरात्रि के पर्व पर एक कार्यक्रम मे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे शिलाई से बलदेव तोमर को
जीता कर और अधिक विकास करवाए। उन्होंने कहा कि जैसे ही सांसद निधि बहाल होगी तो वह गिरनौल में शेड के लिए 4 लाख, सामुदायिक भवन भटनोल के लिए 2 लाख रुपये, स्टोर टैंक गिरनौल आश्रम के 2 लाख रुपए प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि जिला सिरमौर से 2022 में जनता पांचो विधायक भाजपा के जिताकर एक बार पुनः भाजपा की सरकार बनाने मे अपना योगदान देगी।
शिलाई के पूर्व विधायक व वर्तमान मे खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि जिला सिरमौर के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सिरमौर से हैं। हमे पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में प्रदेश भाजपा नए कीर्तिमान स्थापित करेगक और जिला सिरमौर से भाजपा पांचो सीटे जीतेगी। उन्होंने कहा कि आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र विकास में आगे बढ़ रहा हैं। भाजपा सरकार ने शिलाई में जल शक्ति विभाग का डिवीजन खोलना, कोर्ट खोलना, शिलाई अस्पताल का दर्जा बढ़ाना आदि
अनेकों योजनाओ की सौगात दी हैं। इससे पूर्व क्षेत्र मे पंहुचने पर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने सांसद का सतोन, कफोटा, टिम्बी व शिलाई में स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष बंसी राम चौहान, मण्डल महामंत्री हरि सिंह ठाकुर, बीडीसी अध्यक्षा अनिता वर्मा, विकास खण्ड अधिकारी शिलाई विनीत ठाकुर, डॉ सुखराम भारद्वाज, बीडीसी सदस्य आशा शर्मा, सचिव देवेंद्र तोमर, भाजयुमो जिला सचिव संजय तोमर, बंदली की प्रधान सुनीता चौहान, प्रधान अश्याडी अनिल चौहान, प्रधान मिला आत्माराम, भाजयुमो मण्डल प्रवक्ता ओम प्रकाश शर्मा, भाजपा आईटी संयोजक सतपाल सती और मीडिया प्रभारी भाजपा शिलाई कुलदीप शर्मा आदि लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।