सिविल अस्पताल के बाहर हंगामा ddnewsportal.com

सिविल अस्पताल के बाहर हंगामा ddnewsportal.com

सिविल अस्पताल के बाहर हंगामा

15 वर्षिय बच्ची की कथित ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई मौत पर बिफरे परिजन

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में डायलिसिस के दौरान कथित ऑक्सीजन ना होने के कारण 15 साल की बच्ची की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के परिसर में जोरदार हंगामा किया। बच्ची के पिता सुरजीत सिंह ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में धरना प्रदर्शन के

दौरान बताया कि पांवटा साहिब में अस्पताल में 1 जनवरी को उनकी 15 वर्षीय बच्ची चरणजीत कौर को डायलिसिस के लिए लाया गया था। लेकिन डायलिसिस के दौरान ऑक्सीजन ना मिलने के कारण  उनकी बेटी की मौत हो गई। लड़की के पिता का कहना है कि जब डायलिसिस के दौरान रोगी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में

ऑक्सीजन नहीं थी। यही कारण है कि रोगी को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। लेकिन वहां भी बच्ची को ऑक्सीजन नहीं मिली। उसके बाद बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया। परंतु उस समय ही बच्ची की मौत हो

गई। जब इस बारे अस्पताल के एसएमओ डॉ संजीव सहगल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कड़ी कारवाई की जाएगी।