बीर सिंह राणा शिलाई क्षेत्र मे हुए सक्रिय ddnewsportal.com

बीर सिंह राणा शिलाई क्षेत्र मे हुए सक्रिय ddnewsportal.com

बीर सिंह राणा शिलाई क्षेत्र मे हुए सक्रिय 

रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने महासू देवता कोटी मे मत्था टेककर किया अपने अभियान का आगाज, विधानसभा चुनाव के बताये जा रहे दावेदार 

कार्तिक तोमर/शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार पंचायती राज चुनाव के लिए दावेदारों ने एक वर्ष पहले से ही तैयारी कर ली थी ठीक इसी तर्ज पर  एक सेवानिवृत अधिकारी ने आगामी 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस दी है। इन सेवानिवृत्त अधिकारी ने

लोगों की नब्ज टटोलने के लिए क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग से मुख्य अभियंता सेवानिवृत हुए ई. बीर सिंह राणा ने अपने समर्थकों के साथ बीते बुधवार को महासू देवता कोटी में मत्था टेककर अपना अभियान शुरू कर दिया है। बीर सिंह राणा ने बाली-कोटी पंचायत के कई गांवों का दौरा किया तथा लोगो से अपने विचार सांझा किए। माना जा रहा है कि ई. बीर सिंह राणा आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में

शिलाई विस् क्षेत्र से भाजपा से टिकट लेने का पूरा प्रयास करेंगे। बीर सिंह राणा ने स्वयं इसकी पुष्टि की है तथा बताया कि जनता की मांग पर वह चुनाव मैदान में डटे रहेंगे। यदि भाजपा से टिकट नही मिलता है, के जवाब में उन्होंने बताया कि ऐसा असम्भव है। फिर भी किसी कारणवश भाजपा का टिकट नही मिला तो जनता के फैसले पर फिर भी वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता उजागर तोमर भी मौजूद रहे। बहरहाल, अभी से जो राजनैतिक हालात शिलाई मे बनते जा रहे हैं वो आने वाले दिनों मे क्षेत्र का राजनैतिक माहौल गर्म कर सकते हैं।