जवान की खोई सोने की अंगूठी युवक ने लौटाई ddnewsportal.com

जवान की खोई सोने की अंगूठी युवक ने लौटाई ddnewsportal.com

जवान की खोई सोने की अंगूठी युवक ने लौटाई

सतौन के युवा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हर और हो रही तारीफ

पांवटा साहिब उपमंडल के सतौन में भारतीय सेना के एक जवान की खोई हुई हजारों रूपये की सोने की अंगूठी वापिस लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। जिसकी क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। आजकल जहां एक और युवा

नशे के दलदल में फंस कर चोरी और छीना-झपटी करने लगे है वहीं दूसरी और सतौन के युवक निखिल शर्मा ने इमानदारी के परिचय देकर लोगों का दिल जीत लिया है। जिनकारी के मुताबिक पौका गांव का संदीप चौहान भारतीय सेना में तैनात है। वह पिछले महिने छुट्टी पर अपने गांव आए हैं। सोमवार शाम को वह सतौन में नाई की दुकान पर बाल कटवाने के लिये गये थे कि बसस्टैंड के पास उनकी जेब से सोने की अंगूठी सड़क पर कहीं गिर गई। थोड़ी देर बाद सतौन निवासी निखिल शर्मा वहां से गुजर रहे थे की उनकी नजर सड़क पर गिरी सोने की अंगूठी पर पड़ी। जिसके बाद युवक ने

अंगूठी को उठाया और पहले आसपास के दुकानदारों से इसके बारें में बताया। जब इसके बारें में कुछ जानकारी नहीं मिली तो सोशल मीडिया में इसकी सूचना डाली गई। जिसके बाद सेना के जवान संदीप चौहान को यह।सूचना मिली तो उन्होंने युवक से फोन पर संपर्क किया। जिसके बाद मंगलवार शाम को सेना के जवान संदीप चौहान को उनकी खोई हुई सोने की अंगूठी लौटा दी। जवान संदीप चौहान ने बताया की जहां एक और कुछ युवक नशे के दलदल में फंसते जा रहे है वहीं दूसरी और निखिल शर्मा ने इमानदारी का परिचय देकर युवाओं को एक अच्छा संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने निखिल का धन्यवाद भी किया।