पोका टीम बनी कमरऊ प्रीमियर लीग सीजन-1 की विनर
पोका टीम बनी कमरऊ प्रीमियर लीग सीजन-1 की विनर
दूसरे स्थान पर रही नघेता की टीम, समापन के मुख्य अतिथि युवा उद्यमी जगदीश तोमर ने बांटे ईनाम
विनर को 51 हजार रूपये तो रनर टीम को मिले 25 हजार रूपये व ट्राफी, 45 टीमों ने दिखाया दम-खम
एफसीसी कमरऊ द्वारा आयोजित पहले क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन हो गया है। इस लीग मे पोका गांव की टीम विजयी रही। उपविजैता नघेता की टीम रही। समापन के मुख्य अतिथि युवा उद्यमी जगदीश तोमर ने विजयी-
उपविजयी टीमों को ईनाम देकर सम्मानित किया। क्लब के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा पहली क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन कमरऊ स्कूल मैदान मे 23 जनवरी से किया गया। प्रतियोगिता का
शुभारंभ सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने किया। इस प्रतियोगिता मे आसपास के गांवों से कुल 45 टीमों ने भाग लेकर दम खम दिखाया। समापन पर पंहुचे मुख्य अतिथि जगदीश तोमर का आयोजकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उसके बाद उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अंग है। इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि खेल प्रतिभा मे भी निखार आता है। उन्होनें कहा कि आज खेलकूद मे कैरियर की भारी संभावना है। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे जैसी गंभीर बुराई से दूर रहने का आह्वान किया। उसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता की विनर और रनर टीमों
को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता मे विजैता टीम पोका को 51 हजार रूपये कैश व ट्राफी तथा उपविजैता नघेता की टीम को 25 हजार रूपये कैश व ट्राफी प्रदान की गई। आयोजकों ने भरोसा दिलाया कि अगले वर्ष से यह प्रतियोगिता और अच्छे ढंग से आयोजित की जाएगी। इस मौके पर पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान मोहन ठाकुर, बीडीसी सदस्य प्रताप ठाकुर, लायक राम तोमर, दिऊड़ु राम ठाकुर, रमेश तोमर, नरेश तोमर, मामराज शर्मा, सुरेश तोमर, पूरन तोमर, तोता राम, कमलेश ठाकुर सहित क्लब के पदाधिकारी कपिल, संजय, विपुल, विजेन्द्र, विक्की, रमन और रोहित आदि मौजूद रहे।