Paonta Sahib: हिमाचल इंटर कॉलेज कबड्डी चैंपियनशिप में पाँवटा साहिब महाविद्यालय की महिला टीम तीसरे स्थान पर ddnewsportal.com
Paonta Sahib: हिमाचल इंटर कॉलेज कबड्डी चैंपियनशिप में पाँवटा साहिब महाविद्यालय की महिला टीम तीसरे स्थान पर
श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी चैंपियनशिप (महिला) में तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में महाविद्यालय का नाम चमकाया है। पहली बार अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में महाविद्यालय की महिला कब्बड्डी टीम ने भाग लिया और प्रशंसनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम रनर-अप के तौर पर जीत हासिल की। डॉ वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में 4 मैच में जीत हासिल करने के बाद सेमीफाइनल में हुए मुकाबले में पाँवटा महाविद्यालय का मुकाबला संजौली महाविद्यालय से हुआ जिसमें पांवटा ने जीत
हासिल कर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल ने छात्राओं को बधाई दी और उनकी इस कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय में छात्रों में भरपूर प्रतिभा है जिसे वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से समय-समय पर साबित करते आए हैं। कबड्डी टीम की टीम मैनेजर डॉ किरण बाला शर्मा ने सभी महिला खिलाडियों को इस जीत का श्रेय दिया साथ ही टीम के कबड्डी कोच अमित कुमार को बधाई दी जिनके भरसक प्रयास से ही इस उपलब्धि को प्राप्त किया जा सका। इसके साथ ही महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ जफर अली को भी इस जीत का श्रेय दिया जो समय-समय पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं।