Rajiv Bindal PC News: मुख्यमंत्री मात्र विक्टिम कार्ड खेल कर जनता को रख रहे धोखे में: बिंदल ddnewsportal.com
Rajiv Bindal PC News: मुख्यमंत्री मात्र विक्टिम कार्ड खेल कर जनता को रख रहे धोखे में, बिंदल बोले, हजारों करोड़ कहाँ खर्च...
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीब बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर जुबानी हमला बोला है। धर्मशाला मे पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सीएम की कुर्सी संभालने से लेकर आज तक मुख्यमंत्री मात्र विक्टिम कार्ड खेल कर जनता को ही नहीं, अपने आप को भी धोखे में रख रहे हैं, लेकिन यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जनता को मिलने वाली हर सबसिडी बंद कर दी गई है, विकास कार्य ठप्प हो गए हैं, संस्थान बंद किए जा रहे हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, तो हजारों करोड़ रुपए कहां खर्च किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हिमकेयर, सहारा सहित अन्य
योजनाओं को भी बंद कर दिया। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने करीब 1500 स्कूल-कॉलेज सहित अन्य संस्थानों को बंद कर दिया।
प्रदेश के विकास कार्य बंद हैं, तो हजारों करोड़ का कर्ज आखिर सरकार कहां खर्च कर रही है। सीएम सुक्खू को यह जनता को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आर्थिक तंगी का रोना रोकर जनता को गुमराह कर रही है और कर्ज को अपने मित्रों पर लुटा रही है। उन्होंने कहा कि डीजल वैट में बढ़ोतरी, स्टांप ड्यूटी में 500 फीसदी की बढ़ोतरी, सीमेंट के दामों के साथ डिपुओं के राशन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे आने वाली आय कहां खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि गारंटियां देने वाली कांग्रेस 27 हजार करोड़ का ऋण लेने के बावजूद न तो गारंटियां पूरी कर पाई और न ही विकास करवा पाई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है।