सिरमौर- इंस्पेक्टर पर हमला....... 14 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- इंस्पेक्टर पर हमला.......  14 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- इंस्पेक्टर पर हमला.......

14 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

मंत्री की गाड़ी एक्सीडेंट, वाराणासी मे सीएम की प्रस्तुति, 243 स्कूल बंद, अभी युकां-पुलिस मे झड़प, विपक्ष का बड़ा आरोप, बिना बिल का माल, मौसम बिगड़ेगा, पुल खतरे में, लडकियां बनेगी सशक्त, कल बिजली नहीं, टैंपो ने घसीटा, शराब के अड्डे जंगल और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) वाराणसी


स्थानीय (सिरमौर)

1- ये लोग बंद कर देंगे हिमाचल-उत्तराखंड का आना जाना।

पिछले लंबे समय से हिमाचल और उत्तराखंड को तोड़ने की बड़ी कौशिश को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन इस और न तो दोनों प्रदेशों की सरकारें ध्यान दे रही है और न ही प्रशासन। हम तोड़ने शब्द का इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं कि जो कारनामे आजकल दोनों प्रदेशों को जोड़ने वाले एकमात्र सेतू के नीचे चल रहे हैं वो एक दिन बड़ा हादसा करवाएगी। यदि पुल को नुकसान हुआ तो दोनों प्रदेशों का संपर्क एक दूसरे से लंबे समय के लिए टूट जाएगा। बात पांवटा साहिब और कुल्हाल के बीच बने यमुना पुल की हो रही है। यहां पहले तो पुल के आसपास अवैध और अवैज्ञानिक खनन को बड़े स्तर पर अंजाम दिया जा रहा था जो शासन प्रशासन भी देख रहा था। लेकिन कोई कारवाई न होने के चलते अब खनन करने वालों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि अब ये पुल के नीचे पंहुचकर सेतु की जड़े खोदने लग गये है। मंगलवार तड़के ही पुल के नीचे खनन करने पंहुचे लोगों का एक वीडियो मीडिया तक भी पंहुचा। इस वीडियो मे स्पष्ट नजर आ रहा है कि किस तरह पुल के ठीक नीचे बड़े बड़े गड्ढे बनाए गये है। अवैध खनन करने वाले दिन दहाड़े रेत बजरी बेचने के चक्कर मे यह भी भूल गये हैं कि वह पुल को नुकसान पंहुचा रहे है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह खनन पिछले लगभग तीन माह से दिन दहाड़े चल

रहा है और दोनों प्रदेशों के प्रशासन को भी इसकी शिकायतें हुई है बावजूद इसके कोई कारवाई न होना जनता की समझ से परे हैं। अब जनता पूछने लगी है कि आखिरकार प्रशासन चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उधर, पुल बचाने के लिए संघर्ष कर रही यमुना पुल बचाओ संघर्ष समीति ने भी इस अवैध खनन पर कार्रवाई न होने पर चिंता जताई है। समीति के पदाधिकारी अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि यह समझ नही आ रहा कि अवैध खनन माफिया दिन दहाड़े नदी मे खनन कर रहे हैं तो इन पर कार्रवाई क्यों नही हो रही। एक गरीब आदमी अपने घर की मुरम्मत के लिए यदि थोड़ी बहुत रेत बजरी ले आएं तो उसका चालानाकर जुर्माना वसूला जाता है लेकिन यहाँ महिनों से बड़े स्तर पर खनन हो रहा है लेकिन कोई कारवाई नही हो रही। उन्होंने कहा कि अब तो हद हो गई है कि यह खनन करने वाले यमुना पुल के नीचे पंहुचकर खनन कर पुल की जड़े कमजोर करने मे जुट गये हैं। इस तरह की कार्य प्रणाली दोनो प्रदेशों के शासन प्रशासन पर सवाल जरूर उठाती है। यदि इन पर अंकुश नही लगाया गया तो पुल बचाने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। 

2- तानिया-कोमल-आयुषी ने विज्ञान प्रतियोगिता मे दिखाया दम।

पांवटा साहिब के आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया और राज्य स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि छात्राओं में वरिष्ठ वर्ग में तानिया चौहान और कोमल तथा कनिष्ठ वर्ग में आयुषी अत्री ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान लेकर राज्य स्तर के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं का चयन प्रोजेक्ट रिपोर्ट में हुआ है। तानिया चौहान और कोमल ने कोरोना होने के बाद मनुष्य

में इसके दुष्प्रभाव पर सर्वेक्षण किया। इनकी गाइड अध्यापिका प्रतिभा पांडे हैं। आयुषी अत्री ने चर्म रोगों का आयुर्वेदिक इको फ्रेंडली प्रणाली से इलाज विषय पर सर्वेक्षण किया। इनकी गाइड अध्यापिका जसविंदर कौर है। साथ ही विद्यालय में छात्राओं ने माइंड स्पार्क क्विज प्रतियोगिता में भी भाग लिया और रूपाली प्रीति तथा निशा ने इनाम लिए। इनका मार्ग निर्देशन मनवीर कौर ने किया। डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा आगे राज्य स्तर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

3- स्पोर्टस- नेशनल खेलने रवाना हुई हिमाचल की रग्बी टीम।

हिमाचल प्रदेश की रग्बी टीम आज नेशनल खेलने के लिए उड़ीसा रवाना हो गई है। पांवटा साहिब के रामपुर घाट मैदान मे 12 दिसंबर को अंतर जिला Rugby प्रतियोगिता के ट्रायल लिए गए थे। जिसमे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें ट्रायल प्रक्रिया के तहत प्रदेश भर से

आये खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ियों का चयन अरुण शर्मा (पंडित) हरियाणा रगबी स्टॉफ आर. डी. ओ (RDO) व् सिरमौर रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष वासिम अहमद की अध्यक्षता मे हुआ। जो 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होने जा रही 8वीं senior national rugby sevens championship 2021 मे भाग लेगी। हिमाचल प्रदेश की यह टीम भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए आज रवाना हुई। हिमाचल प्रदेश की टीम के कोच अश्वनी कुमार के नेतृत्व मे यह टीम भुवनेश्वर मे अपना दम खम दिखाएगी।

4- रोनहाट- अब हाटी लडेंगे आर-पार की लड़ाई।

सिरमौर जिला के उपमंडल रोनहाट के लोक निर्माण विश्रामगृह में हाटी समिति की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पूर्व में रहे जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान, भारतीय किसान अध्यक्ष जिला सिरमौर हरी राम शास्त्री, केंद्रीय हाटी समिति से वीरेंद्र शर्मा हाटी, लायक राम शर्मा शुनकुटा, रोनहाट हाटी समिति से चैन सिंह सिंगटा, नरेंद्र राणा, लाल सिंह पोजटा, प्रताप जासटा, जेपी सिंगटा आदि  पदाधिकारियों सहित कई हाटियों ने भाग लिया। बैठक में उपस्तिथ सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 25 दिसम्बर को रोनहाट  खण्ड की सभी पंचायतों में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिसमे हाटी मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। उस दिन समस्त पंचायतों में केंद्रीय हाटी समिति के निर्देशानुसार एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा तथा प्रस्ताव की प्रतिलिपि आगामी कार्यवाही हेतु केंद्रीय हाटी समिति को प्रेषित की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि यदि सरकार ने अब भी गिरिपार क्षेत्र को जनजातिय क्षेत्र घोषित नही किया तो समस्त हाटी आर-पार की लड़ाई लड़ने में संकोच नही करेंगे। इस संदर्भ में हाटी क्षेत्र में आने वाली सभी पंचायतो के हाटियों का एक बड़ा सम्मेलन करवाने का भी निर्णय लिया गया है। जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाएगा। हाटी समिति रोनहाट के पदाधिकारियों ने तहसील हाटी समितियों को जिम्मेवारी सौंपी कि 25 दिसम्बर की सम्पूर्ण तैयारियां की जाए तथा पंचायतों में बैठके करके आवश्यक प्रस्ताव पारित करवाएं जाएं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 तारीख को हाटी युनिट रोनहाट की एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमे आगामी रणनीति पर चर्चा की जएगी। इस बैठक में लायक राम सिंगटा, प्रदीप जस्टा, कमल सिंगटा नम्बरदार, विपन जस्टा, रवि सुर्या, टीका राम शर्मा सहित कई हाटी मौजूद रहे।

5- बद्रीपुर-फूलपुर में विशेष प्रचार अभियान के तहत  आयोजित किए कार्यक्रम।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष फोक मीडिया प्रचार-प्रसार अभियान के अंतर्गत आज़ पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बद्रीपुर व फूलपुर में कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। कलाकारों ने संत वाणी  नुक्कड़ नाटक में बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 850 रुपए किया गया है। 65 वर्ष से 69 वर्ष तक की महिला को 1000 रूपये प्रतिमाह बिना किसी आय सीमा के तथा 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों की पेंशन बिना किसी आय सीमा के 15 सौ रुपए प्रतिमाह की गई है। खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा तार बाड़ लगाने के लिए सरकार द्वारा उपदान दिया जा रहा है। हिम केयर योजना प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई है जिसमें अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करने का प्रावधान है। इस प्रकार नाटक से उपस्थित जनता को संदेश दिया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा

योजना आरंभ की गई है। इस योजना में नया गैस कनेक्शन मुफ्त प्रदान किया जाता है। कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को बताया कि जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लोक कलाकारों ने बताया कि समाज में छुआछूत की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और समाज के सामान्य जाति के ऐसे युवक-युवतियों को जो अनुसूचित जाति के युवक युवतियों से विवाह करते हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100, स्वावलंबन योजना, कौशल विकास योजना आदि कई योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कलाकारों ने युवाओं को नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपने सहयोग देने का आग्रह किया तथा गांव-गांव में नशा निवारण कमेटी बनाने का आग्रह किया। कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए उपस्थित दर्शकों से आग्रह किया गया तथा मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ-साथ अधिक भीड़ वाले स्थानों पर न जाने का सुझाव दिया गया।

6- यमुना पुल बचाओ संघर्ष समीति ने अवैध खनन के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई।

यमुना पुल बचाओ संघर्ष समिति ने यमुना नदी और पुल के नीचे अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जारी बयान मे समीति के अध्यक्ष और व्यापार मंडल पांवटा साहिब के प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि जैसा कि हमने समय-समय पर यमुना पुल के अस्तित्व को पैदा होते संकट के बारे में प्रशासन को आगाह किया है और यमुना पुल की स्थिति, अवैध माइनिंग, रखरखाव की कमी तथा ओवरलोडिंग के कारण कितनी नाजुक बनी हुई है इसके तमाम दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं। बहुत दुख की बात है कि यमुना नदी के नींव पिलर से भी दिनदहाड़े खनन सामग्री निकाली जा रही है वह भी हिमाचल की सीमा के अंदर। पांवटा साहिब का पर्यटन, व्यापार, उद्योग धंधे सभी कहीं ना कहीं इस पुल पर निर्भर है और जब तक सरकारी विभाग जैसे खनन विभाग, फॉरेस्ट विभाग और पुलिस विभाग मात्र जुर्माना लगाकर ऐसे वाहनों को छोड़ती रहेगी तब तक माइनिंग माफिया का हौसला पस्त नहीं हो सकता। पुल के नीचे खनन करने पर हत्या की साजिश, सरकारी संपत्ति को नुकसान, सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी में बाधा पैदा करने जैसे संगीन अपराध के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की सख्त जरूरत है ताकि ऐसे अपराधी कई महीने जेल की हवा खा सकें और उनका दोबारा

ऐसा करने का दुस्साहस ना हो सके। यह पुल नेशनल हाईवे विभाग की संपत्ति है और नेशनल हवाई वे विभाग भी इसको बचाने में पूरी तरह असमर्थ है। अगर जल्द कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो खनन, फॉरेस्ट तथा एनएच के अधिकारियों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में कोताही सहित अनेक धाराओं के तहत हम खुद मुकदमा दर्ज करवाएंगे। वैज्ञानिक तरीके से खनन खनन से सरकार को राजस्व मिले उसके हम खिलाफ नहीं हैं लेकिन एक तरफ आम गरीब आदमी अगर अपने घर के लिए रेत बजरी लाता है उस पर सभी तरह का सरकारी उत्पीड़न जारी है और जबकि सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे खनन माफिया बेधड़क दिन-रात अपनी गैर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं जो किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसमें प्रदेश सरकार की नाकामी और लापरवाही भी जगजाहिर है। प्रदेश सरकार का ऐसे मसलों में आंखें मूंदना कहीं ना कहीं सरकार के खुद भ्रष्टाचार में लिप्त होने की तरफ साफ इशारा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पांवटा साहिब में सभी मुख्य राजनीतिक दलों के लोग खुद खनन के व्यवसाय में लिप्त हैं, इसलिए कोई इसके खिलाफ खुलकर आवाज नहीं उठाता। शायद सरकार और प्रशासन किसी बड़े जानमाल के नुकसान की इंतजार कर रहा है।

7- पांवटा डिग्री काॅलेज मे संगीत माधुरी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

पांवटा साहिब के डिग्री काॅलेज मे संगीत माधुरी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय संगीतज्ञ पंडित सुभाष चंद्र घोष ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यअतिथि ने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यअतिथि पंडित सुभाष चंद्र घोष ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कोई भी इंसान अपने जज्बे के साथ काम करें तो ईश्वर भी उसका साथ जरूर देता है। इस लिए जज्बे के साथ आगें बढ़ना चाहिए। उन्होंने का कि हर स्वर में ईश्वर है। हर इन्सान के अंदर संगीत है संगीत हमारी संस्कृति है। शास्त्री संगीत व उपशास्त्रीय संगीत में इतना फर्क है जितना सैना और आमलोगों में होता है। अंतरराष्ट्रीय संगीतज्ञ पंडित सुभाष

घोष ने अपनी संगीत की धुनों से लाल वो मेरी पतझड़, रघुपति राघव राजा राम  ईश्वर अल्लाह एक ही नाम, तेरे जाने का गम ना तेरे आने का गम, तुम वहां में यहां, कभी अलबिदा ना कहना आदि गानों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। संगीत गायक ओपी शर्मा ने साजण आयो रे सखी, तेरे हाथों रा, हरे प्यार तवे मेरा, राजा रूशे रे आदि गाने गाकर माहौल को खूब गर्म किया। संगीत के प्रोफेसर रविन्द्र शर्मा ने आओगे जब तुम ओ साजना आंगना फूल खिलेंगे, बरसेगा सावन झूम झूम के पर कॉलेज का छात्रों को खूब झूमाया। इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉक्टर वीना राठौर, प्रोफेसर रामलाल तोमर, देवेन्द्र गुप्ता, विन्नी रानी, किरणबाला, रविन्द्र, प्रोफेसर डॉ. जयचंद शर्मा, प्रोफेसर किरण शर्मा, प्रोफेसर सुशील तोमर, रविन्द्र शर्मा, मनिंदर सिंह और रीना चौहान आदि मौजूद रहे।

8- लड़कियों को सशक्त बना रही सिरमौर पुलिस।

सिरमौर पुलिस स्कूली बालाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है ताकि वह आत्मरक्षा कर सकें। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिशा मे पुलिस द्वारा 20 राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ विद्यालयों में करीब 1200 छात्राओं को बीते सप्ताह में UAC यानि बिना हथियारों के लड़ाई की ट्रेनिंग दी गई है। योजना के तहत कुल 240 ऐसे विद्यालयों में ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि छात्राऐं आत्मरक्षा के तरीके सीख सकें। इस कार्य के लिए 12 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं जो हर चयनित स्कूल में एक सप्ताह की ट्रेनिंग दे रहे हैं। उक्त अभियान की शुरूआत

सर्दियों में बन्द होने वाले स्कूलों से की गई है। इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्राओं में आत्मविश्वास को ऐसी परिस्थितियों के लिए और सुदृढ़ करना है। इसके साथ ही उन्हें उनके अधिकारों एवं विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी जा रही है। घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, अच्छा -बुरा स्पर्श आदि के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान करीब 12000 छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। सिरमौर पुलिस आने वाले वर्ष में लगभग हर उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की हर छात्रा तक पहुंचने की कोशिश करेगी और उन्हें अपने बचाव के तरीकों के साथ-साथ ऐसी शिक्षा देगी ताकि वह अपनी शिकायत के लिए बिना झिझक पुलिस से सीधे संपर्क साध सके।

9- कल इन स्थानों पर रहेगी बिजली बंद। 

कल यानि बुधवार को विद्युत उपमंडल पुरुवाला में 33 kv सब स्टेशन में मुरम्मत कार्य के चलते पांवटा साहिब व गिरिपार के कुछ निर्धारित क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पुरुवाला अरुणदीप सिंह ने बताया कि लाइन पर आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते 15-12-2021 बुधवार को कुछ क्षेत्रों में पावर कट रखा जाएगा। इस दौरान पुरुवाला, सालवाला, भंगानी, सिंघपुरा, गोजर अड्डेन, किलोड़, राजपुर, अम्बोया, नघेता, बनौर, बांगरन, भढ़ाना-क्लाथा, मानपुर देवड़ा, खोडोवाला व आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेंगी। इस दौरान सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पावर कट रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की हैं।

क्राईम/एक्सीडेंट

1- ड्रग इंस्पेक्टर से मारपीट और दुर्व्यवहार।

जिला सिरमौर मे ड्रग इंस्पेक्टर के साथ कुछ लोगों ने हमला कर दिया। साथ ही महिला ड्रग इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार भी किया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज पुलिस थाना सदर नाहन में ड्रग इन्सपेक्टर HQ नाहन ने शिकायत पर मामला दर्ज हुआ कि ड्रग इंस्पेक्टर के साथ ग्राम कोलांवाला भूड में संचालित एक दुकान/ क्लिनिक की सीएम मुख्य मन्त्री पोर्टल से प्राप्त शिकायत की जांच के लिए गांव-कोलांवाला भूड़ गया हुआ था। इनके साथ पांवटा साहिब में तैनात महिला औषधि निरीक्षक भी घटनास्थल पर गई थी। छापेमारी के बाद केस प्रोपर्टी को जब यह अपनी गाड़ी में रख रहे थे तो कुछ लोगों ने इस पर हमला किया और ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब के साथ दुर्व्यवहार भी किया। इस घटना के दौरान इसकी नाक और चेहरे पर चोट लगी है, क्योंकि उन्होंने इनसे संपत्ति और सम्बंधित दस्तावेज छीनने की कोशिश की और इसके चेहरे पर कई बार मुक्कों से मारपीट की। जिस पर पुलिस ने भादसं की धारा 353 और 332 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 

2- टैंपो मे लटके रस्से मे फंसे व्यक्ति की घसीटने के कारण मौत।

पांवटा साहिब की शिवपूर पंचायत के बरोटीवाला मे एक दर्दनाक हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरिन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव बरोटी वाला डाकघर शिवपुर तह0 पांवटा साहिब ने बयान देते हुए बताया कि यह उपरोक्त पते का रहने वाला है तथा वर्तमान मे ग्राम पंचायत शिवपुर का उप-प्रधान है। शाम को ये अपनी दुकान रामपुर घाट से बरोटीवाला अपने घर की तरफ जा रहा था। जब ये बरोटीवाला मे सुशील कुमार की दुकान के पास पहुंचा तो इसके आगे -2 बरोटीवाला के रहने वाले जीवन सिंह भी अपने घर की तरफ जा रहे थे। इतने मे नवादा की तरफ से

एक छोटा हाथी बडी तेजरफ्तारी से आया और इस छोटे हाथी के पिछे सडक पर करीब 15 मीटर रस्सा लटका था। यह रस्सा जीवन सिंह के पांव मे फंस गया जिस कारण सडक के बाई तरफ चल रहे जीवन सिंह ओंहदे मुंह सडक पर गिर गये। जिस पर छोटे हाथी के चालक ने हल्की गाडी धीरे करके खिडकी से मुंह बाहर निकाला और पीछे देखा जिसे ये सामने आने पर पहचान सकता है, परन्तु नाम व पता नही जानता। जिसके बाद छोटे हाथी का चालक अपने छोटे हाथी को लेकर मौका से फरार हो गया। इतने मे ये व दुकानदार सुशील कुमार व वही साथ मे रह रहे किरायेदार सनोंतर तुरन्त मौका पर पहुंचे तो देखा कि जीवन सिंह ओंहदे मुंह सडक पर बाई तरफ पड़ा था। जिसे इन तीनो ने सड़क से उठाया तथा वहीं सडक के साईड मे ले गये। जीवन सिंह के मुंह व नाक आदि पर चोटे आई थी। जिसके बाद मौके पर अन्य लोग भी इकट्ठा हो गये तथा स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलैस सेवा को फोन करके मौका पर बुलाया तथा जीवन सिंह को ईलाज हेतु पांवटा साहिब ले गये। अस्पताल मे डाक्टर ने जीवन सिंह को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह हादसा छोटे हाथी के नामालुम चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तारी, लापरवाही व अपनी गाडी के पीछे रस्से को लापरवाही से लटकाने के कारण हुआ है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है। 

3- अब गोजर के जंगल मे पुलिस ने नष्ट की एक हजार लीटर कच्ची लाहण।

पांवटा साहिब के जंगलों मे कच्ची शराब बनाने के मामला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस और वो विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद शराब माफिया मानने को तैयार नही। शायद इसका बड़ा कारण हर बार माफिया के फरार होना हो सकता है। अब उपमंडल पांवटा साहिब के सिंघपुरा पुलिस चौकी टीम ने गोजर के जंगल में अवैध शराब निकालने वालों पर शिकंजा

कसते हुए 3 ड्रमों में रखी करीब 1000 हजार मिलीलीटर कच्ची लाहन को नष्ट कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब निकालने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोजर के जंगल में शराब माफिया कच्ची शराब बना रहा है। जिस पर सिंघपुरा पुलिस टीम एएसआई भरत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर 3 ड्रमों में रखी करीब 1000 हजार लीटर कच्ची लाहण को तबाह कर दिया। डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में वन विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।


(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने वाराणसी में दी जीरो बजट प्राकृतिक खेती की प्रस्तुति।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के काॅन्क्लेव में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काॅन्क्लेव की अध्यक्षता की। उन्होंने राज्यों द्वारा केन्द्र प्रायोजित विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने शून्य बजट प्राकृतिक खेती पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है और राज्य सरकार किसानों की आय को कई गुणा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार प्राकृतिक खेती की विभिन्न तकनीकों जैसे गोमूत्र, गोबर और अन्य स्थानीय उर्वरकों का प्रयोग कर उगाए गए कृषि एवं बागवानी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि

राज्य प्राकृतिक खेती की श्रेष्ठ पद्धति को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ प्रयास कर रहा है और किसानों को इस पद्धति को अपनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। राज्य में वर्ष 2018 में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए 153643 किसानों को प्रशिक्षित किया गया है और वर्तमान में 9192 हेक्टेयर भूमि पर इस पद्धति से खेती की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की आय में 63.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। फसल विविधिकरण को बढ़ावा मिला है क्योंकि किसान कम से कम नौ फसलें एक साथ उगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शून्य बजट प्राकृतिक खेती करने से उत्पादन और किसानों की आय में भी में वृद्धि हुई है। जय राम ठाकुर ने राज्य में केन्द्र व राज्य की योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की उन्नति व जनकल्याण के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। इस काॅन्क्लेव में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।

2- 5 बच्चों से कम नामांकन वाले 243 स्कूल किए बंद: गोविंद 

विस शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक नरेंद्र ठाकुर के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने शून्य नामांकन या पांच बच्चों से कम नामांकन वाले 243 प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बंद स्कूलों के भवनों को संबंधित पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों के जनहित में संचालन के लिए स्थानांतरण करने के आदेश

दिए हैं। अभी तक 157 खाली पडे़ स्कूलों के भवनों को संबंधित पंचायतों और 45 आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए हस्तांतरित कर दिया है। 41 भवनों के हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है। वहीं, प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता के लिए निर्धारित आयसीमा बढ़ाने या समाप्त करने का सरकार का कोई विचार नहीं है। विधायक सुभाष ठाकुर और होशियार सिंह के सवाल के लिखित जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को बिना किसी आय सीमा की शर्त के सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है। वे कोई अन्य पेंशन, सरकारी सेवा की पेंशन न ले रहे हों व आयकर दाता न हों। गरीबी रेखा से नीचे चयनित परिवार के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों से भी कोई आय प्रमाण पत्र नहीं लिया जाता है।

3- विपक्ष बोला; प्रदेश में अली बाबा चालीस चोर की सरकार।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष ने सदन में पर्यटन की चार संपत्तियां बेचने के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने एडीबी से 200 करोड़ का कर्ज लेकर चार संपत्तियां खड़ी कीं और निजी क्षेत्र को औने-पौने दामों पर दे दी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक भी हुई। इसके बाद विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के जरिये इस मुद्दे को उठाया। उनका कहना था कि इस तरह का कदम हिमाचल को बेचना है। वाकआउट के बाद सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर इसी तरह सरकारी संपत्तियां बेची जाएंगी तो इसका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार अली बाबा चालीस चोर की सरकार है। अग्निहोत्री ने कहा कि दो

संपत्तियां मुख्यमंत्री के गृह जिले में बेची गई हैं। लीज की दरों के हिसाब से इन संपत्तियों का कुल मूल्य 100 वर्षों में भी रिकवर नहीं हो पाएगा। यदि पारदर्शी तरीके से टेंडर प्रक्रिया को अपनाया गया होता तो सरकार को करीब चार गुना ज्यादा राजस्व मिलता लेकिन जिस तरह से काम किया जा रहा है, उससे तो सौ साल तक संपत्ति की लागत नहीं निकल सकेगी। अग्निहोत्री ने कहा कि सत्ता में आते ही हिमाचल को बेचने वाले इन सौदों को निरस्त किया जाएगा। जिन सरकारी संपत्तियों की बात की जा रही है उनमे जंजैहली : 28 करोड़ की लागत से बना पर्यटन केंद्र, मंडी : 42 करोड़ रुपये का पर्यटन केंद्र, मनाली : बड़ाग्राम 47 करोड़ रुपये से बना पर्यटन केंद्र और क्यारीघाट : 47 करोड़ रुपये से बना कन्वेंशन सेंटर शामिल है। इस दौरान फतेहपुर से विधायक भवानी पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में कल्चरल सेंटर तैयार किया गया है। यदि जमीन की लागत मिला लें तो इस प्रोजेक्ट की असेट वैल्यू करीब 25 से 30 करोड़ बनती है। इस प्रोजेक्ट को एक प्राइवेट कंपनी को करीब 17.52 लाख रुपये प्रति साल की दर से किराये पर दिया गया है। इस हिसाब से कुल असेट वैल्यू के हिसाब से 0.75 फीसदी की दर से राजस्व सरकार को वापस मिलेगा जबकि इसे चार गुना से ज्यादा होना चाहिए था।

4- अब युकां और पुलिस के बीच धक्का मुक्की।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी जोरावर स्टेडियम में जमकर हंगामा हुआ। मंगलवार को विस का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मचारियों के बीच धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान महिला पुलिस कर्मचारी समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। युवा कांग्रेस का एक कार्यकर्ता बेसुध होकर गिर गया और महिला पुलिस कर्मी को कंधे पर चोट आई, जिन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। दरअसल, जोरावर स्टेडियम सिद्धबाड़ी में रोष रैली के बाद बेरिकेड को तोड़ने की कोशिश में युकां कार्यकर्ताओं की पुलिस जवानों के साथ धक्कामुक्की हो गई। सुबह ही कार्यकर्ता मेला ग्राउंड दाड़ी और घंटाघर सिद्धबाड़ी में एकत्रित हुए। युका कार्यकर्ता सुबह करीब साढ़े 11 बजे इकट्ठा होने लगे। इसके बाद मेला ग्राउंड दाड़ी से जोरावर स्टेडियम का रुख किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। करीब दो बजे जोरावर स्टेडियम पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का रुख किया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की हो गई। इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस जवानों, पीसमील वर्करों और आउडसोर्स कर्मियों का शेषण रोकने के लिए किए जा रहे प्रदर्शन का

ज्ञापन युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने सरकार के नुमाइंदों को सौंपने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर जिलाधीश को ही ज्ञापन सौंपना है तो वे उन्हें कहीं भी ज्ञापन सौंप सकते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। जिलाधीश और एसपी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर ही बैठ गए।
उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने सदन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि युकां बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। यह गलत हुआ है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि इस संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

5- फर्म पर बिना ई-वे बिल के लाखों रुपये का कच्चा माल लाने पर कार्रवाई।

हिमाचल प्रदेश के परवाणू की एक फर्म पर बिना ई-वे बिल के लाखों रुपये का कच्चा माल लाने पर राज्य कर और आबकारी विभाग की दक्षिण प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने गश्त के दौरान दिल्ली से परवाणू की ओर आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका। इस दौरान ट्रक में लदा कच्चा माल बिना ई-वे बिल के पाया गया। जिसके बाद विभाग की टीम ने परवाणू की फर्म पर 8 लाख 79 हजार 712 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। विभाग की आगामी कार्रवाई जारी है। विभाग की दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणू के सहायक राज्य कर और आबकारी अधिकारी मनोज सचदेवा, शशिकांत शर्मा, सूरज (प्रशिक्षणाधीन निरीक्षक) और कांस्टेबल किरण कुमार ने मौके पर जब ट्रक पर लदे कच्चे माल की जांच की तो संबंधित व्यक्ति मौके पर चेकिंग टीम को ई-वे बिल से संबंधित दस्तावेज न दिखा सका। ट्रक में करीब 29 लाख रुपये का कच्चा माल लदा था। निरीक्षण टीम ने जांच के दौरान पाया कि इस कच्चे माल से भरा ट्रक दिल्ली की एक फर्म से परवाणू लाया जा रहा था। जिसका ई-वे बिल नहीं भरा गया था। टीम के अधिकारी मनोज सचदेवा ने बताया कि जीएसटी नियमों में यह प्रावधान है कि कोई भी सामान पचास हजार से अधिक की बिलिंग का हो तो गाड़ी की आवाजाही पर ई-वे बिल का भरा जाना जरूरी होता है। कार्रवाई करते हुए विभागीय टीम ने मौके पर कंपनी से ई-वे बिल न भरने पर देय कर और जुर्माने के रूप में 8 लाख 79 हजार 712 रुपये की राशि सरकारी खजाने में जमा करवाई, उसके बाद ही सामान से भरे ट्रक को जीएसटी प्रावधानों के तहत छोड़ा गया। मामले की पुष्टि राज्य कर और आबकारी विभाग दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणू के संयुक्त आयुक्त गणेश दत्त ठाकुर ने की है। 

6- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने काशी विश्वनाथ मंदिर में नवाया शीश।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवाया और वाराणसी में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मंदिर

परिसर का अवलोकन किया और मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने भगवान काल भैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

7- हिमाचल मे मौसम दिखाएगा कड़े तेवर।

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर कड़े तेवर दिखाने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 15 से 17 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। वहीं मध्य पर्वतीय कुछ भागों में 16 व 17 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। वहीं,

18 दिसंबर को सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजातीय क्षेत्रों में कही जगह नदियां और झीलें जमना शुरू हो गई हैं। न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश सुबह और शाम के समय शीतलहर की चपेट में आ गया है। 

8- उतराखण्ड: मंत्री की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट। 

हिमाचल प्रदेश के पडोसी राज्य उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि मंत्री बिल्कुल सुरक्षित है। दरअसल आज शाम को पोड़ी से देहरादून लौट रहे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी रास्ते मे एक्सीडेंट हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोटें नही आई है। गाड़ी सड़क पर पलट गई लेकिन सभी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि धन सिंह रावत पोड़ी में एक कार्यक्रम मे गये थे। यू हादसा वापिस लौटते समय हुआ। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-