प्रबंध निदेशक जिओन लाइफ साइंसिज सुरेश गर्ग ने दी कॉलेज को ये सौगात... ddnewsportal.com

प्रबंध निदेशक जिओन लाइफ साइंसिज सुरेश गर्ग ने दी कॉलेज को ये सौगात... ddnewsportal.com

पाॅंवटा साहिब कॉलेज पंहुचा सेमीफाइनल में

ऊना को 21 रनों से किया पराजित, मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक जिओन लाइफ साइंसिज सुरेश गर्ग ने दी ये सौगात...

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में शनिवार को अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब एवम राजकीय महाविद्यालय ऊना की टीम के बीच खेला गया। इस अवसर पर ज़िओन लाइफ साइंस पाँवटा साहिब के संस्थापक

एवम प्रबंध निदेशक सुरेश गर्ग मुख्यतिथि के रूप में  शिरकत की तथा सतीश गोयल, प्रेजिडेंट चैम्बर ऑफ कॉमर्स बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहें। प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह पटियाल, स्टाफ एवम विद्यार्थियों द्वारा गर्मजोशी के साथ मुख्यतिथि एवम अतिथियो का स्वागत किया गया। मैच से पहले सुरेश गोयल द्वारा ज़िओन लाइफ साइंस के सौजन्य से नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय के मैदान में मंच से प्राचार्य डॉ प्रमोद

सिंह पटियाल द्वारा औपचारिक स्वागत करने के पश्चात मुख्यतिथि का  महाविद्यालय के मुख्य द्वार, जिम, विद्यार्थियों में स्कॉलरशिप आबंटन इत्यादि में योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यतिथि सुरेश गर्ग ने अपने अभिभाषण में महाविद्यालय को ऊँचाई के शिखर पर चढ़ते हुए देख प्रसन्नता ज़ाहिर की। क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से पारंपरिक रूप से मिलने के दौरान सुरेश गर्ग ने मैदान का निरीक्षण किया और मैदान के समतलीकरण के लिए उचित राशि अनुदान करने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि सतीश

गोयल और युवराज दत्ता ने भी अपने संवाद में  कॉलेज के खुशनुमा और सकारात्मक वातावरण की प्रशंसा की। क्वार्टर फाइनल मैच में पांवटा कॉलेज ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और विपक्षी टीम के समक्ष 148 रन बनाने का लक्ष्य रखा। पांवटा कॉलेज से अरुण ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। दूसरी पारी में राजकीय महाविद्यालय ऊना ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाए। पांवटा टीम 9 विकेट लिए जिसमें से रोहित, अंशुल और गौरव ने 2-2 विकेट और सनी और भानु ने 1-1 विकेट ली। इस तरह पांवटा कॉलेज की टीम 21 रन से मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर गयी। प्राचार्य डॉ प्रमोद ने विजयी टीम को बधाई देते हुए अगले पड़ाव में सफलता की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य, एन एस एस, रोवर्स & रेंजर्स एवम एन सी सी के स्वंयसेवक मौजूद रहे।