144 पंचायतो से बिभिन्न समितियों के सदस्य तथा हाटी समुदाय के लोगो को किया जाएगा आमंत्रित ddnewsportal.com

144 पंचायतो से बिभिन्न समितियों के सदस्य तथा हाटी समुदाय के लोगो को किया जाएगा आमंत्रित ddnewsportal.com

अब शिलाई में होंगी हाटी की महाखुमली

शिलाई खंड की हाटी समीति की बैठक में हुआ निर्णय

144 पंचायतो से बिभिन्न समितियों के सदस्य तथा हाटी समुदाय के लोगो को किया जाएगा आमंत्रित। 

शिलाई बिश्राम ग्रह प्रांगण में शिलाई खंड के समस्त पंचायत हाटी समितियों की बैठक जेलदार तथा पूर्व हाटी समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में गिरिपार के तीन लाख लोगो को जनजातिय अधिकार दिलाने के लिए आगामी 26 फरवरी 2022 को महाखुम्बली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस महाखुम्बली में समस्त 144 पंचायतो से बिभिन्न समितियों के सदस्य तथा हाटी समुदाय के लोगो को आमंत्रित किया गया है। प्रताप सिह जेलदार ने कहा की सभी संवेधानिक कागज़ रिपोर्ट्स तैयार होने के बावजूद भी हमें यह अधिकार नहीं मिल पा रहा है इसलिए अब हम लोगो को आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए ही तैयारी करनी होंगी। इसी उद्देश्य हेतु आगामी 26 फरवरी 2022 को इस

महा खुम्बली का आयोजन किया जाएगा। इस मोके पर केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान ने कहा की अब समय आंदोलन का है क्योकि हम कई दशकों से ठगी के शिकार होते रहे है और अब हम किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। अब अपने हक के लिए हम आंदोलन करेंगे। हाटी समिति शिलाई के अध्यक्ष ग्यार सिंह नेगी एवं महासचिव बलवीर शर्मा जी ने नारा दिया है की "हक नहीं तो वोट" नहीं। इस बैठक में सिरमौर हाटी विकास मंच

के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, महासचिव अत्तर तोमर, कानूनी सालाहकार श्याम सिंह चौहान, धनवीर ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, केंद्रीय समिति के सदस्य आत्मा राम शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी, रणजीत नेगी, यशवंत नेगी, राजेंदर शणकवाण, भवान् सिँह, रमेश नेगी, सूरत सिंह चौहान, अमित शर्मा, यशपाल ठाकुर, भीम सिँह चौहान, तपेंद्र नेगी, सुरेश चौहान, कल्याण सिंह देवा, हितेंद्र नेगी, खतर सिँह प्रधान और खजान सिँह प्रधान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।