HP LS Election News: कांग्रेस के उम्मीदवार आज होंगे तय! दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक ddnewsportal.com
HP LS Election News: कांग्रेस के उम्मीदवार आज होंगे तय! दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में भाजपा की ताल ठोंकने के बाद आज कांग्रेस के उम्मीदवार भी घोषित हो सकते हैं। हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को दिल्ली में होगी। बैठक की अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरणदास करेंगे। इस बैठक में चुनावी प्रत्याशियों पर मंथन होगा और आम सहमति बनाकर फाइनल
सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी जाएगी, ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार देर शाम तक कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले सत्ता-संगठन में तालमेल को लेकर गठित की गई समन्वय समिति की बैठक दिल्ली में होगी। इसके तहत स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और रामलाल ठाकुर को भी दिल्ली बुला लिया गया है।
कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सभी सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर सहमति बन चुकी है, ऐसे में सीईसी की बैठक में संबंधित नामों पर अंतिम मोहर लगते ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।