Sirmour: सिरमौर की सीमाएँ जांच गये डीजीपी संजय कुंडू, बोर्डर पेट्रोलिंग को लेकर कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com
Sirmour: सिरमौर की सीमाएँ जांच गये डीजीपी संजय कुंडू, बोर्डर पेट्रोलिंग को लेकर कहा कुछ ऐसा...
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमाओं पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कितनी पुख्ता है इसकी जांच-पड़ताल करने डीजीपी बार्डर एरिया का दौरा कर रहे हैं। इसी संदर्भ में डीजीपी संजय कुंडू सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सिरमौर पहुंचे। प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि सिरमौर जिला से 3 पड़ोसी राज्यों की 225 किलोमीटर की सीमा लगती है। इन अंतर्राज्यीय सीमाओं का जायजा लेने के बाद जिला मुख्यालय नाहन में
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। पुलिस द्वारा पूरी मुस्तैदी से पैट्रोलिंग की जा रही है। अब तक 9 अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठकों का आयोजन हो चुका है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमाओं पर सिरमौर पुलिस पैदल
गश्त भी करेगी ताकि हिमाचल में प्रवेश करने के लिए हरेक रास्ते का पता हो। पैदल गश्त को लेकर एसपी सिरमौर को निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, एएसपी योगेश रोल्टा, डीएसपी आईपीएस अदिति सिंह, डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल, डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी मौजूद रहे।