हम पर कीजिए विश्वास...हर घर होगा समान विकास- फिरोज़ ddnewsportal.com

हम पर कीजिए विश्वास...हर घर होगा समान विकास- फिरोज़ ddnewsportal.com

हम पर कीजिए विश्वास, हर घर होगा समान विकास- फिरोज़

भांटावाली पंचायत से प्रधान के उम्मीदवार ने पंचायत के विकास के लिए ठुकरा दी सरकारी नौकरी

पांवटा साहिब की भांटावाली पंचायत में इस बार एक ऐसा शिक्षित, ऊर्जावान युवा चुनावी मैदान में हैं जिसने दिल्ली में आईएएस परीक्षा की कोचिंग लेकर दिल्ली पुलिस के प्रवेश की परीक्षा भी पास की थी। परंतु अपने क्षेत्र के विकास के लिए सबकुछ त्यागकर वापस अपने गृहक्षेत्र लौट आया। और अब भांटावाली पंचायत के ग्राम बातामंडी के निवासी फिरोज खान ने भांटावाली पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रधान पद के लिए नामांकन किया है तथा उन्हें मेज का पंखा (टैबल फेन) चुनाव चिन्ह मिला है। फिरोज खान का कहना है कि आप रखो हम पर विश्वास, हर घर में होगा विकास, वादे नहीं काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से भांटावाली पंचायत में किशनपुरा तथा भाटांवाली क्षेत्र के राजनीतिक लोग ही प्रधान पद पर रहे हैं,

जिससे बाता मंडी क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। अब वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहते हैं, जिससे क्षेत्र के सभी वासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। वहीं स्थानीय लोग भी फिरोज खान तथा उनके परिवार पर सदा समाजसेवा में अग्रणी रहने की वजह से पूरा विश्वास जता रहे हैं। फिरोज़ के परिवार ने कोरोनाकाल में भी सैंकड़ों गरीब व ज़रूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया था जिसकी चारों ओर भारी प्रशंसा है। दलगत राजनीति से उठकर ग्राम पंचायत भाटांवाली के लोग इस बार फिरोज़ को ही अपने प्रतिनिधी के रूप में देखने की मंशा ज़ाहिर कर रहे हैं। फिरोज़ खान ने बताया कि उनके लिए समूचे इलाके में सड़क, पानी, बिजली आदि की सभी समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता रहेगी। राजनीति में आने का उनका केवल मात्र एक मकसद ईमानदारी से पंचायत में एक समान विकास कार्य करवाना है।