Kafota: एसडीएम राजेश वर्मा और पंचायत प्रधान श्याम दत ने गोद लिया जामना सीनियर सेकेंडरी स्कूल ddnewsportal.com

Kafota: एसडीएम राजेश वर्मा और पंचायत प्रधान श्याम दत ने गोद लिया जामना सीनियर सेकेंडरी स्कूल  ddnewsportal.com

Kafota: एसडीएम राजेश वर्मा और पंचायत प्रधान श्याम दत ने गोद लिया जामना सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पढ़ें क्या बोले प्रधानाचार्य रमेश चौहान...

द हिमाचल स्कूल अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामना को (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी) राजेश वर्मा एसडीएम कफोटा ने गोद लिया है। इनके साथ स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कांडों च्योग श्याम दत्त ने भी योजना के तहत पाठशाला को गोद लिया है। इस योजना के तहत अधिकारी को महीने में एक बार स्कूल आना अनिवार्य होता है।

जिसके माध्यम से वे छात्रों के साथ परस्पर संवाद करेंगे। इसके अतिरिक्त पाठशाला में नशा उन्मूलन, परीक्षा उपयोगी चर्चा, करियर काउंसलिंग, नारी सशक्तिकरण, क़ानूनी तथा प्रशासनिक जानकारी भी साझा करेंगे। योजना का मकसद पाठशाला में शैक्षणिक वातावरण व मार्गदर्शन के साथ मूल्यांकन भी करना

होता है। इस योजना के तहत अधिकारी, जनप्रतिनिधि पाठशाला में शैक्षणिक गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल, छात्रों एवम अध्यापकों की अनुपस्थिति के साथ मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी कार्य कर सकेंगे। यह जानकारी कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने साझा करते हुए कहा कि इस योजना से विद्यालय एवं छात्रों के साथ क्षेत्र को भी निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।