Paonta Sahib: किसान 31 दिसम्बर से पहले करवा लें रबी की फसल का बीमा: राजेंद्र ठाकुर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: किसान 31 दिसम्बर से पहले करवा लें रबी की फसल का बीमा: राजेंद्र ठाकुर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: किसान 31 दिसम्बर से पहले करवा लें रबी की फसल का बीमा: राजेंद्र ठाकुर

पाँवटा साहिब की ग्राम पंचायत माजरा में भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ने किसान जागरूक कैम्प लगाया। जिसमें मुख्यातिथि डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर डाॅ राजेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे। इस कैम्प में किसानो को फसल बीमा के बारे मे जानकारी दी गई और डाक्टर राजेंद्र सिंह ठाकुर ने किसानो से 1 अक्तूबर से लेकर 31 दिसम्बर तक

अपने नज़दीकी बैंक मे जाकर किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC) बनवाने के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही 31 दिसम्बर से पहले पहले किसानों को अपनी रबी की फसल (गेहूँ) आदि का बीमा करवाने की सलाह भी दी। इस कैम्प मे SMS पाँवटा साहिब अविलाश कुमार, ADO मनजीत सिंह व भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, सेक्रेट्री गुरजीत सिंह, भूपिन्दर सिंह, जरनैल सिंह, प्रदीप सिंह, उप प्रधान माजरा अनूप अग्रवाल, अरुण चौहान, वीरेंद्र चौहान, राहुल चौहान, पंकज पुंडीर आदि और भी कई किसान मौजूद रहे।