शिलाई: भारत में उच्च शिक्षा और कैरियर की संभावनाओं विषय पर सेमिनार, बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारी ddnewsportal.com

शिलाई: भारत में उच्च शिक्षा और कैरियर की संभावनाओं विषय पर सेमिनार, बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
कैरियर काउंसिल एवं प्लेसमेंट सेल' राजकीय महाविद्यालय शिलाई, जिला सिरमौर द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय था "भारत में उच्च शिक्षा और कैरियर की संभावनाएं". सेमिनार का संचालन 'कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल' के समन्वयक प्रो. कमलेश कुमार शर्मा ने किया।
सेमिनार के संसाधन मुख्य वक्ता प्रो. मनदीप सिंह सेंभी थे, जो चितकारा विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में निदेशक दूरस्थ रण-नेतिक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ कैरियर के संदर्भ में इकागाई अवधारणा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और इसके आधार पर प्रत्येक विद्यार्थी किसी भी प्रकार से आधुनिक समय में नवाचार और प्रौद्योगिकी के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के इकागाई स्टार्ट-अप के अंतर्गत अनेक सेवाओं/योजनाओं जैसे
दिवा सारीज, ग्रीन वायबल्स, इट्सहेम्प, थिया, एयरो पार्क्स, फी फूल, उद्यमवेल आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे आर कश्यप ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए और इकागाई विजन को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। आज के सेमिनार में महाविद्यालय के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण सदस्यों के अलावा लगभग 120 विद्यार्थी मौजूद रहे।