एफसीआई की गेंहू खरीद रहेगी जारी- ddnewsportal.com
एफसीआई की गेंहू खरीद रहेगी जारी
कोरोना कर्फ्यू का नही पड़ेग कोई असर, भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष और मंडी समीति के चेयरमैन ने दी जानकारी।
कोरोना कर्फ्यू के बीच किसानों के बीच असमंजस पैदा हो गया था क्या गेंहूँ की खरीद जारी रहेगी कि नही। इस पर भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के साथ मीटिंग में यह स्पष्ट हुआ है कि पांवटा साहिब में गेहूं की खरीद जारी रहेगी। कोरोना कर्फ्यू का गेहूं की खरीद पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गेहूं की बिक्री को लेकर बिल्कुल भी
भयभीत ना हो तथा अफवाहों में ना आएं। खरीद एजेंसी ने भाकियू के माध्यम से आग्रह किया है कि बिना नंबर या टोकन के मंडी में ना पहुंचे। इसकी वजह से बाकी किसानों को भी असुविधा होती है। मौसम को देखते हुए तिरपाल का प्रबंध जरूर रखें। क्योंकि सभी ट्रैक्टर शैड के नीचे नहीं आ सकते। किसी भी असुविधा की स्थिति में भारतीय किसान युनियन किसानों के साथ खड़ी हैं।
उधर, मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि अनाज मंडी मे एफसीआई द्वारा गेंहू खरीद बेरोकटोक जारी रहेगी। किसान किसी अफवाह मे न आएं और पहले की तरह ही फोन करके अपनी फसल मंडी मे लाएं।