सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने जागरूक किये छात्र ddnewsportal.com
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने जागरूक किये छात्र
संगठन सिरमौर ने पावंटा साहिब आईटीआई में नशीले पदार्थ एवं यातायात नियमों पर आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम।
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर की ओर से सरकारी आईटीआई पांवटा साहिब में छात्रों व स्टाफ़ के साथ नशीली दवाओं व नशीले पदार्थ एवं यातायात नियमों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन अध्यक्ष एमआई खान ने उपस्थित सभी छात्रों को नशा एवं यातायात के बारे मे जागरुक करते हुए युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने आज के युग मे नशे से बिगड़ते हुए हालात पर रोशनी डालते हुए भिन्न भिन्न प्रकार के नशे की जानकारी दी और कहा कि सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन करने से शरीर एवं जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आज का युवा वर्ग नशे की लत में पड़ गया है। नशा एक बहुत भयानक बीमारी है जिसको व्यक्ति स्वयं ग्रहण
करता है और नशे की लत पड़ने पर व्यक्ति अपना सब कुछ दावँ पर लगाते हुए अपना जीवन बरबाद कर लेता है। उन्होंने नशे को नही अपनाते हुए इससे दूर रहने के टिप्स दिये तथा हर प्रकार के नशीले पदार्थ को अपनी हिचक ओर डर को दूर करके पुलिस को पकड़वाने में सहयोग करने का आह्वान किया।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों एवं मोटर वाहन अधिनियम/कानून के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संगठन सदस्य हाकम सिंह ने पाॅक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष एम आई खान, हाकम सिंह, हंस राज, सतपाल, वीरेन्द्र भरवाल, सतीश कुमार के अतिरिक्त संस्थान का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा