शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद- ddnewsportal.com

शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद- ddnewsportal.com

शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने लिया फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है जिसमें सभी स्कूल व कॉलेज 4 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए गए है। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है। यह निर्णय आज से ही लागू हो गया है। इसके साथ ही होली मिलन कार्यक्रम फर भी रोक लगा

दी गई है। गोर हो कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस तेज गति के साथ फैल रहा है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य टीमों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने भी बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार से स्कूल कॉलेजों को बंद करने की बात कही है। हालांकि जिन बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं वह एग्जाम दे सकते हैं। उधर 2 दिन पहले ही ऊना जिले में करोना का सेकंड म्युटेंट मिलने की बात कही जा रही थी। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि इस बात की नहीं की गई है। लेकिन जिस गंभीरता से प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि स्कूल कॉलेज को 4 अप्रैल तक बंद किया जाए वह प्रदेश को एक बार फिर लॉकडाउन की ओर ले जाने के संकेत लग रहे हैं। हालांकि इस बारे सरकार ने कोई स्थिति स्पष्ट नही की है।