स्वयंभू कर्मचारी संगठन पर लगाम की तैयारी में सरकार ddnewsportal.com
स्वयंभू कर्मचारी संगठन पर लगाम की तैयारी में सरकार
शिक्षा निदेशक उच्चतर ने तलब की संगठनों की मान्यता की प्रति और पदाधिकारियों की सूची, शिक्षक महासंघ ने किया स्वागत।
हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी संगठनों द्वारा आए दिन किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद अब सरकार उन कर्मचारी संगठनों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है जो स्वयंभू और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नही है। इस बारे अतिरिक्त शिक्षा निदेशक उच्चतर संजीव सूद ने पत्र जारी कर 10 दिनों के भीतर कर्मचारी संगठनों की मान्यता और पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किये हैं। उच्च शिक्षा विभाग में सभी संघ के प्रधानों को जारी इस पत्र मे कहा गया है कि विभाग के ध्यान में आया है कि उच्च शिक्षा विभाग में कईं ऐसे स्वयंभू संगठन/संघ विद्यमान है जिन्हें विभाग/सरकार की कोई मान्यता नही है। तथा इनके पदाधिकारी मान्यता प्राप्त संघो की गतिविधियों में अनुचित दखलंदाजी कर रहे हैं एवं अनुचित लाभ जैसे कि
विशेष अवकाश आदि प्राप्त कर रहे हैं जो कि तर्कसंगत नही है। इसलिए सभी को निर्देश दिये जाते हैं कि उच्च शिक्षा विभाग में जो भी संघ सरकार/विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त हैं वो संघ की मान्यता की प्रति और पदाधिकारियों की सूची विभाग के कार्यालय 10 दिनों के भीतर भेजें।
उधर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई ने प्रदेश में काम कर रहे ऐसे संगठनों को लगाम लगाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों का स्वागत किया है। शिक्षा विभाग में 14 संगठन मान्यता प्राप्त है,
परन्तु कुछ संगठन अखबारों में अपनी बात रखते है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि बिना रजिस्टर हुए संगठनों के पदाधिकारियों को कोई छुट्टियां नही मिलती। फिर भी कुछ लोग जिनके संगठन रजिस्टर नही है वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। स्कूलो में उन्होने स्पेशल लीव ली है, जो गलत है। एक ही नाम से ओर एक ही रजिस्ट्रेशन से 4 संगठन चल रहे है जो सरासर ग़लत है। कुछ संगठन सिर्फ कागजों में है जिनके सिर्फ प्रधान ही है। ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की महासंघ मांग करता है।