एरियर: थर्ड और फोर्थ क्लास कर्मियों को मिलेंगें 75 हजार रूपये तक ddnewsportal.com

एरियर: थर्ड और फोर्थ क्लास कर्मियों को मिलेंगें 75 हजार रूपये तक  ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

एरियर: थर्ड और फोर्थ क्लास कर्मियों को मिलेंगें 75 हजार रूपये तक

संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त देने की तैयारी में सरकार, प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को...

हार ही मे मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा घोषित संशोधित वेतनमान के तहत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को सरकार 50 से 75 हजार रुपये के एरियर की पहली किस्त दे सकती है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त देने की तैयारी है। वहीं, प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पहली किस्त में 30 से 50 हजार रुपये देने पर मंथन जारी है। चुनाव नजदीक है, ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर में ही दूसरी किस्त देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर कर सकते हैं। राज्य सचिवालय में वित्त विभाग के अधिकारी एरियर की गणना में जुटे हुए हैं। चर्चा है कि अधिकारियों की जगह पहले कर्मचारियों को अधिक एरियर दिया जाएगा। एक-दो दिन के भीतर इस बाबत अंतिम फैसला हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त देने का बीते दिनों एलान किया है। एक हजार करोड़ रुपये का इसके लिए प्रावधान किया गया है। वित्त

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार को दो विकल्प का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पहले विकल्प के तहत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को अधिकारियों के मुकाबले अधिक एरियर देने की सिफारिश की गई है। दूसरे विकल्प में इन दो श्रेणी के कर्मियों को एरियर का पूरा पैसा एक बार में ही देने का पक्ष भी रखा गया है। अधिकारियों को आगामी किस्त में एरियर देने का प्रस्ताव बनाया गया है। अब प्रदेश सरकार को इस बाबत अंतिम फैसला लेना है कि किस श्रेणी को कितना एरियर दिया जाए।