कैबिनेट: बदल दिए स्कूलों के नाम....... 03 अगस्त 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कैबिनेट: बदल दिए स्कूलों के नाम.......  03 अगस्त 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रीगण।

कैबिनेट: बदल दिए स्कूलों के नाम.......

03 अगस्त 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

NHM: भरे जायेंगे 320 पद
तीन नये कॉलेज खुलेंगे
नई सरकार गठन करने की डेडलाइन 
हिमाचल में बढ़ेगी राजनैतिक गर्मी 
कांग्रेसियों में हुई हाथापाई
इस कर्मचारी संगठन का दबदबा
बुजुर्ग के मरने पर ही पंहुचा बेटा
पंचायत उपचुनाव के दिशा-निर्देश जारी
आधार से जुड़ेंगी मतदाता सूची 
रोटरी सखी ने जागरूक किये बच्चे 
उफ्फ: युवक के पास इतनी ज्यादा चरस

सिरमौर जिला में आज 45 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- आखिरकार मरने के बाद आई परिजनों को मुख्तयार सिंह की याद, बेटा पंहुचा मुखाग्नि देने।

पाँवटा साहिब के सिविल अस्पताल में अपनों के इंतजार में दम तोड़ने वाले बुजुर्ग मुख्तयार सिंह की अंतिम यात्रा पर आखिरकार उनके परिजन पंहुच ही गये। सहायता संकल्प सोसायटी सिरमौर की टीम द्वारा मुख्त्यार सिंह के परिजनों के साथ मिलकर मृतक बुजुर्ग मुख्तयार सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें मुख्तियार सिंह के बेटे अवतार सिंह व कुछ परिजनों के साथ पांवटा साहिब पहुंच गए थे। मुख्तयार सिंह के बेटे ने उन्हे मुखाग्नि दी। सहायता संकल्प सोसायटी के संचालक पवन बोहरा और उनकी टीम ने भगवान से प्रार्थना करते हुए मुख्तयार सिंह को अपने चरणों में स्थान देने की और उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। गोर हो कि सहायता संकल्प सोसायटी द्वारा पाँवटा साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाये गये बेसहारा मुख्तयार सिंह ने सोमवार सुबह दुनिया छोड़ दी। सोसाइटी ने मुख्तयार सिंह के निधन की खबर परिजनों को दी। जिसके बाद मुख्तयार सिंह का बेटा और कुछ परिजन पाँवटा साहिब पंहुचे। गोर हो कि सहायता संकल्प सोसाइटी सिरमौर ने सड़क पर बेसहारा घूम रहे मुख्तयार सिंह नामक बुजुर्ग को गवर्नमेंट हॉस्पिटल पाँवटा साहिब में 27 जुलाई को एडमिट कराया था। फेसबुक के माध्यम से इनके बेटे का पता भी लग गया था, जो वार्ड नंबर- 8, गांव बंबन माजरा तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा का रहने वाला है। संस्था के संचालक पवन बोहरा द्वारा और पाँवटा साहिब पुलिस द्वारा इनके बेटे को फोन किया गया लेकिन उन्होंने आने को मना कर दिया और कहा कि उनके पास टाइम नहीं है। आपने जो मर्जी करना हो कर लो। मुख्त्यार सिंह की हालत काफी खराब थी। फिर भी पांवटा साहिब

के डॉक्टर्स ने इन्हे बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन सोमवार सुबह मुख्तयार सिंह ने दम तौड़ दिया। पवन बोहरा ने बताया कि इस बुजुर्ग की सूचना एडवोकेट मीनू द्वारा संस्था को दी गई थी। संस्था द्वारा कहने पर एडवोकेट मीनू ने इन्हें ई-रिक्शा में बिठाकर गोयल धर्मशाला पावटा में रखवाया था। अगले दिन इन्हें जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस द्वारा एडमिट किया गया। पाँवटा साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाये गये बेसहारा मुख्तयार सिंह ने सोमवार को यह दुनिया छोड़ दी। पवन बोहरा ने बताया कि इस बुजुर्ग की सूचना एडवोकेट मीनू द्वारा संस्था को दी गई थी। संस्था द्वारा कहने पर एडवोकेट मीनू ने इन्हें ई-रिक्शा में बिठाकर गोयल धर्मशाला पावटा में रखवाया था। अगले दिन इन्हें जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस द्वारा एडमिट किया गया। बहरहाल, जीते जी तो नही लेेकिन मरने के बाद तो परिजन मुख्तयार सिंह के अंतिम दर्शन को पहुच गये। जिससे शायद मुख्तयार सिंह की आत्मा को शांति मिल जाए। 

2- अब आईटीआई पाँवटा में उपलब्ध है इलैक्ट्रीशियन/मैकेनिक करें फोन।

राजकीय आईटीआई पांवटा साहिब के प्रशिक्षु अब एक फोन कॉल के जरिए घरों में खराब पड़े बिजली उपकरणों को ठीक करने के लिए पहुंच रहे हैं। कौशल आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आईटीआई प्रशिक्षु अपने अनुदेशक के साथ कार्य को अंजाम दे रहे हैं। पांवटा साहिब शहर व साथ लगते गांवों में राजकीय आईटीआई पांवटा साहिब के इलैक्ट्रीशियन व रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग व्यवसाय के प्रशिक्षु अपने अनुदेशक के साथ अपने व्यवसाय संबंधी कार्य करने में जुटे हुए हैं। इससे जहां प्रशिक्षुओं को प्रैक्टिकल कर अनुभव हासिल हो रहा है तो वहीं लोगों के भी घर द्वार कम कीमत पर काम हो रहे हैं। कौशल आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आईटीआई प्रशिक्षुओं को निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अब लोगों को घरों में विद्युत उपकरणों की मरम्मत के अलावा फ्रिज एवं ए.सी. रिपेयरिंग कार्य के लिए अब इलैक्ट्रीशियन व मैकेनिक (रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग) की तलाश के लिए गांव में नहीं भटकना पड़ेगा। महज एक कॉल पर मरम्मत कार्य करने वाले प्रशिक्षु लोगों के घरद्वार पहुंच जाएंगे। इलेक्ट्रिकल संबंधी कार्य के लिए प्रशिक्षुओं को आठ किलोमीटर के दायरे में काम करने पर 100 रूपए अदा करने होंगे। आठ किलोमीटर से आगे कार्य को जाने पर 10 रूपए प्रति किलोमीटर की एवज में अदा करने होंगे। अन्य शुल्क सरकार द्वारा तय किए हुए देने होंगे। आईटीआई पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य ई. सुशील कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु अनुदेशक के साथ लोगों के घरों में कार्य कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं के लिए यह कार्यक्रम किसी वरदान से कम नहीं है। राजकीय आईटीआई पांवटा साहिब, दूरभाष नं. - 01704-222344 पर काल कर सकते हैं। 

3- मतदान अवधि के दौरान मादक पदार्थों को बेचने व वितरित करने पर रहेगी पाबंदी।

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला के विकास खण्ड पांवटा साहिब में ग्राम पंचायत बद्रीपूर में प्रधान पद के लिए, ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपूर में उप-प्रधान पद के लिए तथा विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री में प्रधान पद के लिए उप-चुनाव 10 अगस्त 2022 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक करवाया जाना निश्चित किया गया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में

आदेश जारी करते हुए बताया कि इन ग्राम पंचायतों के लिए कोई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक शराब या इस प्रकृति के अन्य पदार्थ मतदान क्षेत्र के भीतर, उस मतदान क्षेत्र में, किसी चुनाव में मतदान की समाप्ति के लिए नियत घण्टे के साथ समाप्त होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान मतगणना सम्पन्न होने तक किसी होटल, खानपान घर, पाकशाला, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में बेचने, देने या वितरित नहीं करेगा।
 
4- उप-चुनाव के दौरान आग्नेय शस्त्र अथवा घातक हथियार साथ लेकर चलने पर रहेगा प्रतिबंध: डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप-चुनाव 10 अगस्त 2022 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक करवाया जाना निश्चित किया गया है। इस कड़ी में जिला सिरमौर के विकास खण्ड पांवटा साहिब में ग्राम पंचायत बद्रीपूर में प्रधान पद के लिए, ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपूर में उप-प्रधान पद के लिए तथा विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री में प्रधान पद के लिए उप-चुनाव होना निश्चित है। उन्होंने बताया कि उप-चुनाव के दृष्टिगत सार्वजनिक सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने हेतु

धारा 144 भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत आदेश जारी किये गए हैं जिनके अनुसार विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बद्रीपुर, ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपूर तथा विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री की सीमाओं के भीतर कोई भी व्यक्ति 10 अगस्त को आयोजित पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का आग्नेय शस्त्र अथवा घातक हथियार अपने साथ लेकर नहीं चलेगा। यह आदेश कानून व्यवस्था बनाये रखने वाले सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा।
 
5- मतदाता सूचियों को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान शुरू: गौतम

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सिरमौर के मतदाताओं की सूचियों को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आज से मतदाताओं के आधार से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि आधार संख्या केवल मतदाता सूची डेटाबेस से जोड़ी जाएगी तथा इसे गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अपनी आधार संख्या को मतदाता स्वेच्छा से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा एनवीएसपी पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एफ बीएचए द्वारा फॉर्म नंबर 6 भरकर आधार ओटीपी से स्वयं को

सत्यापन कर सकता है। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन विधि के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्र के संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास फॉर्म नंबर 6 भर कर भी अपने आधार से जोड़ सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म नंबर 6 भरने पर आधार संख्या उपलब्ध करवाने के बाद डाटा को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि आज से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत अपनी आधार संख्या को मतदाता सूची से जोड़ने के अवसर का अवश्य लाभ उठाएं ।

6- रोटरी पावंटा सखी ने शुरू किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।

रोटरी क्लब पावंटा सखी ने दो महिला पुलिसकर्मी की अगुवाई में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया। इस अभियान के पहले चरण में रोटरी पावंटा ने सरकारी विद्यालय बहराल के प्रिन्सिपल जीवन जोशी और अध्यापकों के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों को ट्रैफ़िक के नियम बताए। मौके पर महिला कर्मी ने बहुत अच्छे ढंग से ट्रैफिक के नियमों बारे अवगत कराया व रोटरी पावंटा सखी की तारीफ करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस तरहा के कार्यक्रम करने से लोगों में पुलिस की छवि और भी मित्रता पूर्ण व साफ़ होती है। रोटरी पावंटा सखी

हमेशा से ही पुलिस कर्मियों के लिए कुछ न कुछ करता रहता है जिसके लिए उन्होंने रोटरी का आभार जताया। प्रधान सोनिया भाटिया ने भी बच्चों को ट्रैफ़िक के नियम के बारे में बताया और सड़क पर पूरी सतर्कता से चलना और सड़क पार ध्यान से करना ये सब के बारे में बताया। मोके पर स्कूल प्रबंधन ने भी रोटरी पोंटा सखी की टीम का धन्यवाद किया। प्रोजेक्ट के दौरान  रोटरी पोंटा सखी  के सदस्यों में प्रधान सोनिया भाटिया , सचिव मीनाक्षी रहल , डॉक्टर नीना सबलोक , अलका शर्मा और ममता सति  और स्कूल के अध्यापक जीवन जोशी जी मौजूद रहे।

7- पांवटा साहिब के यमुना विहार में आयोजित किया गया वन महोत्सव कार्यक्रम।

उपमण्डल अधिकारी विवेक महाजन की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित बैठक में पौधा रोपण के लिए यमुना तट के साथ लगते यमुना विहार को चिन्हित किया गया था। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आज यमुना विहार में नगर परिषद और वन विभाज के संयुक्त तत्वावधान में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यमुना विहार में यमुना तट पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने पौधा रोपण कर इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

इसके अतिरिक्त विभिन्न समाजसेवी संस्थाएँ हरि यमुना सहयोग समिति पांवटा साहिब, क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा, हिमोत्कर्ष, रोटरी क्लब, प्रेस क्लब, आशावर्कर, आँगनवाडी वर्कर, विभिन्न स्वयं सहायता समूह ने भी इस पौधारोपण अभियान में शामिल होकर यमुना तट पर पौधा रोपण किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर बतौर मुख्य अतिथि पंहुची। उनके साथ नगर पालिका परिषद के पार्षद, अध्यक्ष हिमोत्कर्ष राजेन्द्र तिवारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० के०एल० भगत, आरओ सुमंत कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपेश तोमर, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह ठाकुर, बारू राम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।

8- कल इन 06 स्थानों पर लगाया जाएगा कॉविड-19 से बचाव का बूस्टर डोज।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. के एल भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 से अधिक आयु वर्ग को 04 अगस्त 2022 को 06 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 04 अगस्त 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र किल्लोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रभरोग बनेड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र सेनवाला इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण  स्थल पर लाना अनिवार्य होगा

(हिमाचल)

1- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न श्रेणियों के 320 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। यह राज्य के विभिन्न संस्थानों में लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति प्रदान करने में दूरगामी भूमिका निभाएगा। 
मंत्रिमण्डल ने राज्य के बागवानों को राहत प्रदान करने के लिए 1 अप्रैल, 2022 से एचपीएमसी या खुले बाजार से खरीदी गई पैकेजिंग सामग्री कार्टन और ट्रे पर छः प्रतिशत सब्सिडी की प्रतिपूर्ति के लिए कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए कार्टन व ट्रे का जीएसटी भुगतान बिल, बिक्री प्रमाण और आधार के साथ जुड़े बैंक एकाउंट का विवरण प्रदान करना होगा। 
बैठक में उचित मूल्य के दुकान धारकों को चीनी की बिक्री पर दिए जाने वाले कमीशन को मौजूदा सात रुपये 57 पैसे से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति क्विंटल और राज्य विशेष अनुदान योजना के सामान पर बिक्री दर के 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत करने का निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला की तहसील घुमारवीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हटवाड़ को 10 बिस्तर क्षमता के स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। 
बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इस स्वास्थ्य संस्थान के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 
बैठक में किन्नौर जिला की तहसील कल्पा के पांगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इस संस्थान के लिए तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। 
मंत्रिमण्डल ने मंडी जिला की तहसील थुनाग के शिकावरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ-साथ तीन पदों को सृजित कर भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। 
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाखड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ चार पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहड़वीं और कलोल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इन स्वास्थ्य संस्थानों के प्रबन्धन के लिए छः पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 
बैठक में किन्नौर जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्पीलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में कुल्लू जिला की आनी तहसील के थैरहवीं में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को भी स्वीकृति दी गई।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आम्बल ठेहड़ू और ग्राम पंचायत भाली के गांव भाली में नये आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ-साथ छः पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इसमें विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। 
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के जामली में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ-साथ तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 
बैठक में सोलन जिला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़खल को 20 बिस्तर क्षमता के आयुर्वेदिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इस नव स्तरोन्नत संस्थान के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 11 पद सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल ने सोलन जिला के जाडला में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। 
बैठक में कांगड़ा जिला के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतेहड़ गांव में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने को मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के तहत धुलेट में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में मंडयाल सभा सोलन को सामुदायिक हॉल के निर्माण के लिए सोलन तहसील के कोठों गांव में एक बीघा सरकारी भूमि 2,35,281 रुपये के वार्षिक पट्टे पर प्रति पांच वर्ष के बाद पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ 30 वर्षों तक उपलब्ध करवाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।  
मंत्रिमंडल ने विवेकानंद केन्द्र नाभा एस्टेट शिमला को हर्बल गार्डन और ध्यान केंद्र के निर्माण के लिए 1,54,647 रुपये के वार्षिक पट्टे पर प्रति पांच वर्ष के बाद पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30 वर्षों के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित करने को भी स्वीकृति प्रदान की। 


मंत्रिमंडल ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक खंड कुल्लू-प्रथम के अंतर्गत कियाणी में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रिड़कमार, सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरुणा तथा हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के गलोड़ में नए राजकीय महाविद्यालय खोलने और प्रत्येक महाविद्यालय के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के गांव कुठेड़ा बेला और गांव कैंट में नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। 
मंत्रिमंडल ने चंबा जिला में नव-स्वीकृत राजकीय स्नातक महाविद्यालय बनीखेत में विभिन्न श्रेणियों के 12 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की। 
बैठक में मंडी जिला के नेरचौक में स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल के परिसर में किए गए निर्माण को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया। 
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल शक्ति मंडल झंडूता के तहत तलाई में नया उपमंडल खोलने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 4 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमंडल ने जल शक्ति मंडल घुमारवीं के अंतर्गत बहेड़ में कनिष्ठ अभियंता अनुभाग और कपाहड़ा में एक अनुभाग खोलने तथा इनके लिए विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के जल शक्ति मंडल नगरोटा बगवां के अंतर्गत कंडी में नया अनुभाग खोलने तथा इसके लिए 4 पद सृजित कर इन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में जल शक्ति विभाग का नया मण्डल कार्यालय खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 13 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के कनोला उपरला स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फिटर, टेक्निकल मेकाट्रॉनिक्स, मेकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल और कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के नये ट्रेड आरम्भ करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृिजत कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने जिला सोलन के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (महिला) कंडाघाट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम और कांगड़ा जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तलवाड़ में फॉर्मेसी में डिप्लोमा पाठयक्रम शुरू करने और विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के शाहपुर में नया उप-अग्निशमन केंद्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 23 पद सृजित कर भरने के अलावा, इस उप-अग्निशमन केंद्र्र के लिए 3 दमकल वाहन खरीदने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में शहीदों के सम्मान में सिरमौर जिले के राजकीय उच्च पाठशाला कोटरी ब्यास का नाम बदलकर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय उच्च पाठशाला कोटरी ब्यास, राजकीय उच्च पाठशाला सुनोग का नाम शहीद रविंदर सिंह चौहान राजकीय उच्च पाठशाला सुनोग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा का नाम शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर का नाम शहीद राजेन्द्र सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर रखने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, घरोह में वाणिज्य कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बोह एवं राजोल में विज्ञान (नॉन-मेडिकल) की कक्षाएं आरम्भ करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में चम्बा जिले के राजकीय उच्च विद्यालय सरार, पुखरी, कदेड़, रान, भराड़ा और कांडला, मण्डी जिले के राजकीय उच्च विद्यालय, मंजखेतर, कांगड़ा जिले के राजकीय उच्च विद्यालय, गगवाल और हमीरपुर में राजकीय उच्च विद्यालय पनसाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने और चम्बा जिले में राजकीय माध्यमिक विद्यालय झौरा, प्रियुंगल, करोरी, मंगली, अनियुंडा, सारंगेर, औला और बिहाली को राजकीय उच्च विद्यालय, कांगड़ा जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजा खास, मण्डी जिला केे राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजोलठ को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने एवं इन संस्थानों में आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों चेवा, कांडा, गइघाट और कक्कड़हट्टी में वाणिज्य कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, प्राथा, भोजनगर और कोटबेजा में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने और इन शिक्षण संस्थानों को संचालित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने बागवानी विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के चार पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की।

2- राज्य में हर हाल में 8 जनवरी 2023 से पहले करना होगा सरकार का गठन।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब तेज हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश में हर हाल में 8 जनवरी 2023 से पहले सरकार का गठन करना होगा। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन आदेशों के साथ ही प्रदेश के अफसरों और कर्मचारियों को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं। जो अधिकारी और कर्मचारी तीन साल से एक ही जगह तैनात हैं, उनके तबादले किए जाएंगे। ऐसे में अब आने वाले दिनों में प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिलेगा। अपने जिलों में तैनात अफसरों को भी चुनाव से पहले दूसरे जिलों में भेजा जाएगा। चुनाव आयोग के इन आदेशों के बाद प्रदेश में राजनीतिक दल भी अपनी कमर कसने जा रहे हैं।

3- राजधानी के 18 रूटों पर अब दौड़ेगी एचआरटीसी की नई गाड़ियां।

हाचल प्रदेश की  राजधानी शिमला के 18 रूटों पर अब एचआरटीसी की नई गाड़ियां दौड़ेगी। सरकार पर निगम प्रबंधन ने पुरानी टैक्सियों को बदलकर नई टैक्सियां खरीद कर जनता को समर्पित की है। ऐसे में अब शहर की जनता को पुरानी टैक्सियों के बार-बार खराब होने से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी और समय पर सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को

ओकओवर शिमला से हिमाचल पथ परिवहन निगम को राइड विद प्राइड योजना के अंतर्गत स्मार्ट सिटी शिमला द्वारा प्रदान की गई 18 नई ईनोवा टैक्सियां शिमला शहर के लोगों के लिए समर्पित की। मुख्यमंत्री ने राइड विद प्राइड टैक्सियों के चालकों को गाड़ियों की चाबियां सौंपी और हरी झंडी दिखाकर इन टैक्सियों को रवाना किया। लगभग 2.91 करोड़ रुपए की खरीदी गई इन गाड़ियों ने शहर की जनता को अपनी सेवाएं देना प्रारम्भ कर दी हैं। 

4- बढ़ेगी राजनैतिक हलचल: कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पंहुचेंगे शिमला।

आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ेगी। कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक चुनावी तैयारियों का जायजा लेने शिमला पहुंचेंगे। दो दिन बैठकें कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। सात अगस्त को पर्यवेक्षकों की टीम शिमला पहुंचेगी। इस दिन पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में बैठक होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्षों सहित पार्टी के सभी विधायक, विधानसभा चुनाव के लिए बनाई समितियों के अध्यक्ष, सचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके बाद सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से

मिलने का भी कार्यक्रम है। पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पर्यवेक्षक फीडबैक भी लेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन रजनीश किमटा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य पर्यवेक्षक बनाया है। उनके साथ सचिन पायलट व प्रताप सिंह बाजवा पर्यवेक्षक लगाए हैं। ये सभी शिमला आएंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, संजय दत्त व तजेंद्र पाल बिट्टू भी उपस्थित रहेंगे। किमटा ने बताया कि आठ अगस्त को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की आम सभा भी होगी। इसमें भी पर्यवेक्षकों सहित प्रदेश के पदाधिकारी भाग लेंगे। आम सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, जिला व ब्लाक अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

5- कांगेस की जिला स्तरीय बैठक में चले लात घूंसे।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस वैसे तो सत्ता में आने के ख्वाब देख रही है लेकिन गुटबाजी के चलते जो पार्टी की हालत हे उससे राहें कठिन नजर आ रही है। बीते माह सिरमौर जिला में कांग्रेस की गुटबाजी जग-जाहिर होने के बाद अब हमीरपुर जिला में भी वैसे ही हालात नजर आए है। जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक में पार्टी के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। गत दिवस विधानसभा क्षेत्र बड़सर में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर बुधवार को हमीरपुर में आयोजित बैठक में सवाल उठे। कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ

कांग्रेस पार्टी में ओहदा हासिल करने के लिए ही शामिल हुए हैं, लेकिन ऐसे लोग न तो पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और न ही किसी तरह का सहयोग करते हैं। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन कालिया ने बैठक में खड़ा होकर अपना पक्ष रखने का प्रयास किया तभी बैठक में उपस्थित एक व्यक्ति ने उठ कर उन्हें थप्पड़ मार दिए। जिसके बाद बैठक में काफी हंगामा हुआ। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार, उपाध्यक्ष नरेश लखनपाल, केसीसी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव कमल पठानिया और महिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रानी समेत अन्य मौजूद थे।

6- इस कर्मचारी यूनियन का धरना डेढ़ घंटे में ही लाया रंग।

राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना डेढ़ घंटे में ही रंग लाया। बुधवार सुबह शिमला स्थित बिजली बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस के परिसर में यूनियन ने 10:30 बजे धरना शुरू किया। दोपहर 12:00 बजते ही बोर्ड प्रबंधन ने यूनियन के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुला लिया। यूनियन की मांगों को पूरा करने के लिए प्रबंधन ने आठ अगस्त को सर्विस कमेटी की बैठक भी तय कर दी।
प्रबंधन वर्ग की ओर से इस बाबत लिखित आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारी यूनियन ने अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा और महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह 70 कर्मचारी नादौन इकाई से धरने पर बैठे थे। बोर्ड प्रबंधन की ओर से बीते दिनों विभिन्न मांगों को लेकर बनी सहमति के बावजूद अधिसूचनाएं जारी नहीं होने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। करीब 12:00 बजे प्रबंधन वर्ग ने यूनियन की आठ जुलाई को लिखित रूप में मानी गई मांगो पर 8 अगस्त को सर्विस कमेटी की बैठक बुलाकर लागू करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद यूनियन ने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने कहा कि 8 जुलाई को यूनियन के साथ हुई

बैठक में प्रबंधक वर्ग ने जूनियर टीमेट व जूनियर हेल्पर के पदनाम को बदलकर टीमेट व हेल्पर करने पर सहमति जताई थी। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट के पदोन्नति के बारे में पदोन्नति नियम बनाने को भी सैद्धांतिक रूप से माना था। सर्विस कमेटी की बैठक न होने से इन मांगों को लागू करने में देरी की जा रही थी। इस कारण यूनियन को प्रदर्शन करना पड़ा। दोपहर को 1:00 बजे यूनियन ने मुख्यालय में रैली का आयोजन कर प्रबंधन वर्ग का सर्विस कमेटी की बैठक बुलाने के लिए आभार जताया गया। प्रबंधन वर्ग को सचेत भी किया गया कि यह प्रस्तावित सर्विस कमेटी की बैठक 8 अगस्त से आगे किसी भी हालात में नहीं जानी चाहिए। 

7- हिमाचल: युवक के पास से 8 किलो 104 ग्राम चरस बरामद।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में पुलिस की संयुक्त टीम ने बंजार के घर्टगाड़ में नाकेबंदी के दौरान रात को एक युवक के पास 8 किलो 104 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान कुल्लू में ही बंजार तहसील के देवधार में रहने वाले मीने राम के बेटे सुरेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईयू की टीम ने घर्टगाड़ के समीप नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान रात पौने दस बजे के करीब आरोपी सुनील शनाड़ से घर्टगाड़ की तरफ आ रहा था। उसने अपनी पीठ पर एक बैग उठा रखा था। पुलिस ने जब सर्च लाईट की रोशनी लगाकर उसे रुकने के लिए आवाज दी तो वह भागने लगा। उसे इस तरह भागता देख पुलिस टीम भी तुरंत हरकत में आई और उसे पिट्ठू बैग सहित पकड़ लिया। इस बैग की जब तलाशी ली गई तो अंदर से 8 किलो 104 ग्राम चरस पाई गई। एसपी गुरुदेव शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बंजार में एसआईयू की टीम ने घर्टगाड़ के समीप नाकेबंदी के दौरान देवधार निवासी सुरेश कुमार के पास से 8 किलो 104 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस माभले में आगामी कार्रवाई कर रही है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-