Shillai : शिलाई काॅलेज में उद्यमिता, स्टार्टअप सहित विभिन्न विषयों की दी जानकारी ddnewsportal.com
Shillai : शिलाई काॅलेज में उद्यमिता, स्टार्टअप सहित विभिन्न विषयों की दी जानकारी
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई, जिला सिरमौर में "करियर काउंसिल एंड प्लेसमेंट सेल, उद्यमिता क्लब एवम् HP center for Entrepreneurship Development के सहयोग से "Entrepreneurship Development Program" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय शिलाई के प्राचार्या महोदय डॉ. जे आर कश्यप द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में करियर काउंसिल एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक कमलेश कुमार शर्मा सहायक आचार्य द्वारा सभी का स्वागत किया और प्रकोष्ट द्वारा
करवाई जा रही गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् मनीषा सिंह सहायक आचार्य द्वारा मंच संचालित किया। इस कार्यशाला में बलवीर शर्मा (को-ऑपरेटिव बैंक शिलाई ईकाई) ने बैंक से संबंधित जानकारी दी, जिसमे आजकल बैंक में होने वाले फ्रॉड के विषय मे विद्यार्थियों को जागरूक करवाया गया। प्रो सुशील तोमर ने वित्तीय साक्षरता के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उद्यमिता, स्टार्टअप प्रोत्साहन एव्ं हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग की विभिन्न योजनायों के अतिरिक्त किस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपना निजी व्यवसाय शुरू कर सकता है, के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ जे आर कश्यप ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप के प्रति प्रोत्साहित किया और साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया। इस कार्यशाला में लगभग 145 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक सदस्यों ने भी भाग लिया।