Paonta Sahib: सीनियर सिटीजन डे पर डीसी-एसडीएम रहेंगे मौजूद, इस दिन होगा कार्यक्रम... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: सीनियर सिटीजन डे पर डीसी-एसडीएम रहेंगे मौजूद, इस दिन होगा कार्यक्रम...
वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा साहिब आगामी पहली अक्तूबर को सीनियर सिटीजन डे मनाने जा रहा है। काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा की तरह 1 अक्टूबर को पाँवटा साहिब में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया

जाएगा। इस वर्ष इस समारोह में सुमित खिमटा आईएएस उपायुक्त सिरमौर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे और गुंजीत सिंह चीमा, एचएएस, एसडीएम पांवटा साहिब अन्य सम्मानित अतिथियों के साथ सम्मानित अतिथि होंगे। यह आयोजन सुबह 10:00 बजे होटल पैसिफिक इन, निकट परशुराम चौक बांगरन रोड पाँवटा साहिब में आयोजित होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में समय पर पंहुचने का आह्वान किया है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    