शिलाई: पोषण महा अभियान पर व्याख्यान, बताया खान-पान का महत्व ddnewsportal.com
शिलाई: पोषण महा अभियान पर व्याख्यान, बताया खान-पान का महत्व
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अर्थशास्त्र विभाग के साथ मिलकर भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए पोषण महा अभियान के अंतर्गत पोषण पर एक व्याख्यान (Lecture on nutrition) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख
सहायक आचार्य अनिल कुमार ने कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा की उपस्थिति में स्वयंसेवकों को बताया कि किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी गलत खानपान की वजह से न केवल विभिन्न प्रकार की शारीरिक बीमारियों को आमंत्रण दे रही है, बल्कि संतुलित आहार और बेहतर पोषण से भी दूर होती जा रही है।
कुपोषण को दूर करना, बेहतर पोषण तथा स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सितंबर का महीना हर साल पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।