Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्टेट लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्टेट लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट...
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाँवटा साहिब के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ होगा। बड़ी बात ये है कि इस चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे।
खालसा स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान परमजीत सिंह बंगा ने बताया कि 15 अगस्त से गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल और बाबा कृपाल दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाँवटा साहिब में बास्केटबॉल का राज्य स्तरीय खेलों का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह 2:30 बजे दोपहर बाद गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी और पाँवटा साहिब के युवा कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय बास्केटबॉल का आयोजन 2016 से खालसा स्पोर्ट्स क्लब पांवटा साहिब और हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन संयुक्त रूप से करते आ रहे हैं।
खालसा स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान परमजीत सिंह बंगा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 27 से अधिक टीम में जिनमें 300 से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खालसा स्पोर्ट्स क्लब जो की 1990 में रजिस्टर हुआ था तब से लेकर अब तक विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित कर चुका है।