Paonta Sahib: विधा संस्था का पुनर्गठन, आरपी तिवारी की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी गठित, इनको मिली जिम्मेवारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विधा संस्था का पुनर्गठन, आरपी तिवारी की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी गठित, इनको मिली जिम्मेवारी...
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विधा- कला एवं सांस्कृतिक संस्था की एक बैठक अध्यक्ष आरपी तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संस्था की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से पुनर्गठन हुआ।
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष आरपी तिवारी रहेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष का पद डाॅ जयचंद शर्मा और महासचिव का पद जीवन जोशी संभालेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश तोमर, उपाध्यक्ष पंकज भटनागर व रेणु गोस्वामी, सचिव संजय भारद्वाज, प्रेस सचिव दिनेश पुंडीर, संगठन सचिव धीरज चोपड़ा, कोषाध्यक्ष मनिंदर सिंह मनी और सह-सचिव पारस चौहान को नियुक्त किया गया।
इसी तरह मुख्य सलाहकार सावित्री तिवारी आज़मी तथा कार्यकारी सदस्यों में अमित रमौल, कमलेश तोमर के नाम शामिल है।
बैठक में निर्णय हुआ कि हर महीने के आखिरी रविवार की शाम को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष आरपी तिवारी ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि आने वाला समय में संस्था सक्रियता के साथ कार्य करेगी। कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ जयचंद शर्मा ने कहा कि इस दायित्व को निभाने का प्रयास रहेगा। प्राथमिकता रहेगी कि नये कवि व विद्यार्थी को जोड़ा जाएगा।
कार्यकारिणी पुनर्गठन के उपरांत काव्य गोष्ठी हुई जिसमें उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की।
■ पारस चौहान ने "न वो आया मुड़के वापिस न आई देह...", पंकज भटनागर ने "मैने ऐसा योगी राज देखा" और विनाश और विकास पर कविता पेश की। सुरेश तोमर ने दोस्तों को समर्पित कविता का पाठ किया, जीवन प्रकाश जोशी ने "मैं तुम्हारा सहारा चाहता हूँ..., रेणू गोस्वामी ने पंजाबी में जिंदगी की असल सच्चाई
से रु-ब-रु करवाया कि इस संसार में सब मोह-माया है। इसी तरह वरिष्ठ कवियित्री सावित्री तिवारी आज़मी ने "ये कैसी आजादी, ये किसकी आजादी" एक व्यंग्य कसती कविता प्रस्तुत कर समाज को आईना दिखाया। डाॅ जयचंद शर्मा ने सराज त्रासदी पर लिखी कविता पेश की। कवि गोष्ठी का समापन महासचिव जीवन प्रकाश जोशी के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ।