तो ऐसे बनते थे लाईसेंस....... 28 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

तो ऐसे बनते थे लाईसेंस.......  28 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

तो ऐसे बनते थे लाईसेंस.......

28 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

एसडीएम कार्यालय-काॅलेज की घोषणा, 180 करोड़ से विकास, फिल्म फेस्टिवल मे सीएम, मुख्यमंत्री आवास घेरा, कमरा आबंटन मामला, वाहन पासिंग मे झोलमाल, एनजीओ फैडरेशन खुश, नेशनल मे डंका, सोलन मे मेरी तन्हाई और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- एनसीसी कैडेट्स को सिखाए आत्मरक्षा के गुर।

पांवटा साहिब के श्री गुरू गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी (एसडब्ल्यू) ने पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, नाहन के सौजन्य से एक दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर एनसीसी दिवस मनाया। पुलिस कांस्टेबल जसविंदर सिंह व कांस्टेबल अभिनव डंगवाल एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण देने कॉलेज पहुंचे। एनसीसी प्रभारी

डॉ. पूजा भाटी, सहायक प्राध्यापक, रसायन विज्ञान की उपस्थिति में उन्होंने कैडेटों को आत्मविश्वास रखने के लिए निर्देशित किया और उनसे किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार या अन्याय को नजरअंदाज न करने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने कैडेटों को सभी प्रकार के बुनियादी आत्मरक्षा कौशलों में प्रशिक्षित किया, जिनका अभ्यास न्यूनतम या बिना हमलावर हथियार के किया जा सकता है। सत्र लगभग 5 घंटे तक चला और 33 एनसीसी कैडेट इससे लाभान्वित हुए।

2- नेशनल हाईवे पर काम कर रही कंपनी की मनमानी जारी।

पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर काम कर रही  कंपनियों की मनमानी जारी है। एबीसीआई कम्पनी ने सतौन में गांव के बीचोबीच खेतों के साथ खुदाई का मलबा फेंकने पर स्थानीय ग्रामीण भड़क गये है तथा माहौल तनावपूर्ण हो गया। महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर माहौल को शांत करवाया। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 का इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। पांवटा साहिब से सतौन तक का कार्य एबीसीआई कंपनी को मिला है। एबीसीआई कंपनी ने सतौन के आसपास सड़क को चोड़ा करने का कार्य चलाया हुआ है। लेकिन निर्माण कर रही कंपनी सड़क से खुदाई में निकलने वाला मलबा डंपिंग साईट में डालने के बजाय सतौन गांव के बीचबीच लोगों के खेतों के पास डाल रहे है। जिससे स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच कर मलबे से भरें ट्रकों को रोक दिया तथा महिलाओं ने कंपनी के

खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों राजेश कुमार, जगत सिंह, तरसेम, दीपचंद, निर्मला देवी, कमलेश देवी, बाला देवी, शीला देवी, रक्षा देवी, शरदा, सत्या देवी, जगिरो देवी, आशा देवी, योगेश कुमार, महेन्द्र कुमार, सीता राम, पूर्ण चंद, बलवीर सिंह आदि ने बताया की हमारे घर के नजदीक बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी इकट्ठा होता है तथा घर के नजदीक कंपनी अपनी गाड़ियों से सड़क का मलबा फैंक रहे है। अगर यहां पर मलबा डाला गया तो हमारे घर को पानी से कटाव होने का खतरा पैदा हो जायेगा। उधर, पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि कंपनी डंपिंग साईड़ के इलावा कही भी मलबा नहीं डाल सकते। यदि कंपनी ने ऐसा किया होगा तो कंपनी के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जायेगी।

स्पोर्टस 

3- हिमाचल की फाॅरेस्ट गार्ड का नेशनल मे डंका, जीता मैडल।

उत्तर प्रदेश के बनारस में चल रही नेशनल मास्टर्स गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट मे हिमाचल की फाॅरेस्ट गार्ड बबीता शर्मा ने 200 मीटर दौड़ मे पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। बबीता ने 35 प्लस आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ महिला इवेंट मे 28 राज्यों की एथलीटों के बीच दौड़कर कांस्य पदक अपने नाम किया है। विभाग से परमिशन लेकर नेशनल गैम्स में भाग लेने गई बबीता ने अपने इवेंट मे यह उपलब्धि हासिल कर वन विभाग सहित हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इस दौड़ मे उनके साथ उड़ीसा, कोलकाता, केरल, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा

आदि विभिन्न राज्यों की एथलीट शामिल हुई। जिसमे हिमाचल की बेटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोर हो कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के टटियाणा की रहने वाली बबीता शर्मा फाॅरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात है। वन्य जीवों और वनों की रक्षा करने के लिए वह अकैली भी कई दिनों तक जंगल मे रहती है जिस कारण उन्हे शेरनी के नाम से भी जाना जाता है। खेलों के प्रति उनकी रूचि इस कदर है कि वह कईं किलोमीटर जंगल का रास्ता पैदल तय कर प्रतियोगिता मे भाग लेने पंहुची है। और अब इस बार नेशनल लेवल पर पदक हासिल कर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। बनारस में यह प्रतियोगिता 27 से 30 नवम्बर तक चल रही है। 

4- बाएकुआं में प्रथम राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू।

पांवटा साहिब के बाईकुआं स्थित मेनकाईंड क्रिकेट मैदान में प्रथम राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में पांवटा साहिब क्षेत्र की दर्जनों टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीत सिह लाम्बा, विशिष्ट अतिथि इंदरजीत सिंह मिक्का व उप प्रधान पुरूवाल इरफान मलिक ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि क्षेत्र के युवा वर्ग को खेलों में अग्रणी रहना होगा। जिससे प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस तरह की प्रतियोगिता बसे युवाओं को  बेहतर प्रतिभा के लिये मंच व मौके मिलते हैं। प्रतियोगिता के संचालक फ्रेंड्स क्लब् पांवटा साहिब के अध्यक्ष मोहमद अरशद व अनिल चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की दर्जनों क्रिकेट टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। शुरुआती रोमांचक मैच में आरडीएक्स एकादश गुलाबगढ़ ने 2 रन से जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया हैं। आरडीएक्स एकादश गुलाबगढ़ टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाये। जिसमे मोहसिन ने 28 गेंदों में  सर्वाधिक 43 नाबाद पारी में 2 छक्के व 4 चौके जड़े, राहुल ने 21 बॉल में तेज पारी में 7 चौकों की मदद से 35 रन

बनाए। प्रो लाइफ टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए  इस्तकार ने 3 विकेट, सत्ती 2 विकेट लिए। वहीं, प्रो लाइफ एकादश अमरकोट की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। जिसमे नीरज वर्मा में 20 रन, ललित 16 व रोहित ने 15 रन का स्कोर किया। रकीब 3, अनीश ने दो विकेट लिए। मैच के अंतिम ओवर में 5 रन की जरूरत थी। लेकिन धारदार गेंदबाजी करते हुए विशाल ने केवल 2 ही रन देकर अपनी टीम को 2 रनों से जीत दर्ज करवा दी।

5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 30 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण। 

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड  में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए  29 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा,

उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर खोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, मोबाइल टीम पांवटा साहिब-1, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी, उप स्वास्थ्य केंद्र गिरिनगर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।

क्राईम/एक्सीडेंट

1- माजरा- विधवा के घर को दूसरी बार बनाया निशाना।

पांवटा साहिब के माजरा स्थित नया गांव मे अज्ञात चोरों ने एक विधवा के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अहम बात यह है कि तीन माह मे एक ही घर को चोरों ने उक्त विधवा महिला के घर को ही निशाना बनाया। क्योंकि पहली चोरी के आरोपी भी नही पकड़े गये शायद चोरों के हौंसले इसलिए भी बुलंद हो गये। रविवार को महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर मंजूर अली मलिक ने पीडिता के का दौरा किया। उन्होंने कहा कि महिला आशियां बेगम (लगभग उम्र 67 वर्ष) पत्नी स्व अनवर अली से मालूम हुआ कि उनके यहां 25 नवंबर 2021 को  दिन के दोपहर में लगभग 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे के आसपास चोरी हो गई थी। वह हरियाणा में 25 नवम्बर को सुबह दस बजे गई थी जब उन्होंने 3:00 बजे आकर देखा तो उनके घर के अंदर ट्रंक से  8000 रूपये गायब थे। उन्होंने बताया कि सितंबर

2019 में भी उनके घर से 20000 रूपये और कुछ चांदी और सोने के जेवरात भी चोरी हुए थे। जिनकी कीमत लगभग दो लाख के करीब है। जिसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी लेकिन आज तक उस चोरी को करने वाले पकड़े नहीं गए हैं और ना ही जेवरात और पैसा मिला है। उनका घर एनएच के साथ ही है, लेकिन दो बार दिन के दोपहर में चोरी होना अपने आप में एक रहस्य बना है। दूसरी तरफ उनके घर के साथ माजरा बाई पास है जहां पर पुलिस प्रशासन के सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं लेकिन उससे भी चोरों का आजतक कोई पता नहीं चला। इससे चोरों का हौंसला बढ़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि शीघ्रता से शीघ्र चोरों को पकड़े ताकि एक अकेली विधवा औरत को इंसाफ मिल सके। उधर, माजरा पुलिस थाना प्रभारी से संपर्क नही हो पाया। मामले मे उनका कोई पक्ष आता है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा। 

2- गाड़ियों के लाइसेंस बनाने और पासिंग के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार की बू।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गाड़ियों के लाइसेंस बनाने और पासिंग के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में एमवीआई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पासिंग के नाम पर ली जाने वाली करीब 1.13 लाख की रिश्वत की रकम भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को सुंदरनगर के कंसा चौक में आरटीओ विभाग के एमवीआई ने गाड़ियों के लाइसेंस बनाने और पासिंग करने की तिथि निर्धारित की थी। इस बीच विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार

की शिकायत मिलने पर यहां दबिश दी। इस दौरान विजिलेंस टीम ने एमवीआई अभिषेक शर्मा, उसके साथी प्रीतम और विनोद कुमार से गाड़ियों के लाइसेंस बनाने और पासिंग के नाम पर ली गई करीब 1 लाख 13 हजार 120 रुपये की रकम बरामद की है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक कुछ समय पहले शिकायत मिली थी कि जिले में वाहनों की पासिंग और लाइसेंस जारी करने के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। इसको देखते हुए ब्यूरो ने आरोपी एमवीआई और अन्य लोगों पर लगातार निगरानी रखना शुरू किया और मौका मिलते ही दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और इससे जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। एमवीआई के घर पर भी दबिश देकर छानबीन करने की भी सूचना है। 


(हिमाचल)

1- सीएम ने की कुपवी में एसडीएम कार्यालय तथा डिग्री काॅलेज खोलने की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। कुपवी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुपवी में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने बलघार में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कोठी-हलोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने पशु औषधालय पुलबाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा चैपाल के गडाला में हैलीपेड के निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 180 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं के किए गए लोकार्पण तथा शिलान्यास क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगे तथा विकास को नए आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बिना बदले की भावना के प्रदेश के समान विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले दिन से ही यह सुनिश्चित किया है कि किसी को भी राजनीतिक रूप से प्रताड़ित न किया जाए तथा प्रदेश के विकास पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि गत लगभग चार वर्षों में प्रदेश सरकार ने सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों तथा समाज के सभी वर्गों को सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं

तथा नीतियों का लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने प्रथम निर्णय में वृद्धजनों के कल्याण को लक्षित किया तथा वृद्धजनों के लिए पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। उन्होंने कहा कि आज लाखों वृद्धजनों को प्रतिमाह 1500 रुपये की पेंशन प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में पात्र परिवारों को 3.25 लाख घरेलू गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत 2.07 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिवारों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं तथा लगभग 17 हजार व्यक्ति इस योजना के तहत पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच तथा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 जनता की समस्याओं के निवारण के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बी.पी.एल. परिवारों की कन्याओं को विवाह के समय 31000 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शगुन योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं ने प्रदेश तथा जनता की आर्थिकी में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने विकास में व्यस्त होने के कारण आम आदमी के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया है।

2- कुपवी में 180 करोड़ रुपये की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कुपवी में 180 करोड़ रुपये की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किये। उन्होंने सैज-चौपाल-नेरवा-फेडज सड़क पर खदरनाला के ऊपर 3.46 करोड़ रुपये की लागत से 10 मीटर स्पैन पुल, 56 लाख रुपये की लागत से चैपाल में पशु अस्पताल के भवन, 8.04 करोड़ रुपये की लागत से चपांदली से छैला सड़क, 6.45 करोड़ रुपये की लागत से रियूणी से खगना सड़क, 2 करोड़ रुपये की लागत से भुट्टी से पन्देर सम्पर्क मार्ग, 1.85 करोड़ रुपये की लागत से घोमा बलसन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन, 2.10 करोड़ रुपये की लागत से ठियोग-हाटकोटी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गिरी नदी के ऊपर पुल, 89 लाख रुपये की लागत से तहसील नेरवा में ग्रेविटी जलापूर्ति योजना से क्यार-नेरवा, 86 लाख रुपये की लागत से तहसील चौपाल ग्राम पंचायत चांजू की क्यारटू-2 शिल्ली की बस्तियों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, एक करोड़ रुपये की लागत से तहसील चौपाल की ग्राम पंचायत सरी गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना पटयाल खड्ड, 6.86 करोड़ रुपये की लागत से तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत कुलाग, नौरा-बौरा की बागवानी/कृषि भूमि के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, 3.01 करोड़ रुपये की लागत से तहसील चौपाल की ग्राम पंचायत थाना की बागवानी भूमि के उठाऊ सिंचाई योजना, 2.14 करोड़

रुपये की लागत से डी.डी.यू.जी.जे.वाई. (नेरवा में 22 के.वी. के कन्ट्रोल प्वाइंट), 96 लाख रुपये की लागत से मौजूदा 22 के.वी. के आर.एम.यू. को वी.सी.बी. (झिकानीपुल में 22 के.वी. के कन्ट्रोल प्वाइंट) बदलने तथा सुदृढ़ करने, 9.22 करोड़ रुपये की लागत से समेकित ऊर्जा विकास योजना (चैपाल शहर) 1.23 करोड़ रुपये की लागत से तहसील ठियोग में गिरी खड्ड कराहु से देहनधार के लिए उठाऊ जलापूूर्ति योजना तथा 1.03 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत कुठाड़ में डवाडा खड्ड से खारकु गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 10.74 करोड़ रुपये की सहायता से छंजलपुल से रेवलपुर सिहारा, जैली, ग्राम पंचायत बटलूधार शिलाभा, कुलाबटारा सड़क की मेटलिंग व टारिंग तथा शेष कार्य, 8.55 करोड़ रुपये की लागत से मरोग से गोरली तीनखम्बा बुलटी नाला सड़क की मेटलिंग, टारिंग तथा स्तरोन्नयन, 52 करोड़ रुपये की लागत से चारूवाधार से गाओंचा सड़क, 2.32 करोड़ की लागत से नेरवा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन, 1.71 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच की विज्ञान प्रयोगशाला, 2.32 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैपाल में छात्रा छात्रावास, 5.71 करोड़ रुपये की लागत से नाबार्ड के तहत शलोवा घूंड कोट परगया सड़क, 62 लाख रुपये की लागत से तहसील ठियोग के दम्याणा मेें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन, 82 लाख रुपये की लागत से तहसील ठियोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरी नगर के भवन, 1.85 करोड़ रुपये की लागत से तहसील के दयोठी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन तथा 8.37 करोड़ रुपये की लागत से तहसील ठियोग में 62 मीटर स्पैन बजरौलीपुल पुल का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने 17.44 करोड़ रुपये की लागत से जलशक्ति उप-मंडल कुपवी के तहत विभिन्न बस्तियों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 13.52 करोड़ रुपये की लागत से जलशक्ति उप-मंडल चैपाल के तहत विभिन्न बस्तियों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 2.57 करोड़ रुपये की लागत से चैपाल विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन प्रदान करने के लिए एन.आर.डी.डब्ल्यू.पी. के तहत 28 ग्रेविटी जलापूर्ति योजना/उठाऊ जलापूर्ति योजना की रेट्रोफिटिंग, 2.44 करोड़ रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन प्रदान करने के लिए एन.आर.डी.डब्ल्यू.पी. के तहत 5 उठाऊ जलापूर्ति योजना की रेट्रोफिटिंग, 23 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत चांजु में ग्रेविटी जलापूर्ति योजना जय ग्राह, सदराड़ा, धनकर, मंडल तथा शिल्ली, की री-माॅडलिंग व सवंर्धन, जलशक्ति उपमण्डल कुपवी के तहत 2.63 करोड़ रुपये की लागत से शेष बचे घरों को नल कनैक्शन प्रदान करने, जलशक्ति उपमण्डल नैरवा के तहत 7.26 करोड़ रुपये की लागत से शेष बचे घरों को नल कनैक्शन प्रदान करने, ग्राम पंचायत चांजु में 90 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना दोची-लालपानी-एचबी धनौट, तहसील चैपाल की ग्राम पंचायत देवर में 45 लाख रुपये की लागत से डुईना नाला से लोअर बटसेरी के लिए ग्रेवटी जलापूर्ति योजना और ग्राम पंचायत जुरू शलाल में 2.21 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने एनएसी चैपाल के लिए 11.43 करोड़ रुपये की लागत की मल निकासी परियोजना, ग्राम पंचायत बगैण में 1.96 करोड़ रुपये की लागत से गिरी खड्ड से गांव अप्पर बनाल केहराली के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत देवठी में 90 लाख रुपये की लागत से नैरी मनियाणा और देवठी पटाड़ा बहाव सिंचाई योजना के सुधार कार्य, तहसील ठियोग की ग्राम पंचायत घोड़ना में 31 लाख रुपये की लागत से नेहरा खड्ड से शिरगुली के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 4.98 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस थाना भवन कुपवी, 50 लाख रुपये की लागत से पुलिस

थाना देहा, बागवानी विकास परियोजना के तहत 9.07 करोड़ रुपये लागत के कलस्टर और 4.35 करोड़ रुपये की लागत से सैंज उपमण्डल में ट्रांसफार्मर के संवर्धन और पुलबाहल-देहा और छैला आउटगोइंग फीडरों के संवर्धन कार्यों के शिलान्यास किए। चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने मुख्यमंत्री का अपने विधानसभा क्षेत्र में पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि दूरदराज क्षेत्र होने के कारण विकास के मामले में कुपवी क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ सड़क परियोजनाएं एफसीए स्वीकृतियों के कारण लम्बित हैं इसलिए यह स्वीकृतियां शीघ्र प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए ताकि क्षेत्र में सड़क नेटवर्क मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं  राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों की विकासात्मक मांगों के प्रति सदैव ही संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि राज्य के अन्य क्षेत्रों की ही तरह पिछड़े क्षेत्र भी समृद्ध हों। 

3- प्रदेश सरकार हिमाचल में फिल्म उद्योग को आकर्षित करने के लिए प्रयासरतः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, शिमला के पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भाषा, कला एवं संस्कृति के संरक्षण पर निरन्तर बल दे रही है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए फिल्में श्रेष्ठ विकल्पों में एक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी फिल्म नीति तैयार की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन तैयार किया है ताकि फिल्म निर्माताओं को उनकी फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके। फिल्म सिटी की स्थापना से देश व विश्व के फिल्म निर्माता प्रदेश में ही पूरी फिल्म की शूटिंग तथा निर्माण कर सकेंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के खूबसूरत स्थानों तथा प्राकृतिक सौन्दर्य के फलस्वरूप देश तथा विदेश के अनेक फिल्म निर्माताओं ने हिमाचल प्रदेश में अपनी फिल्मों की

शूटिंग की है लेकिन हिमाचल प्रदेश अपना फिल्म उद्योग विकसित नहीं कर पाया। उन्होंने आशा जताई कि ऐसे फिल्म फेस्टिवल प्रदेश के फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़ने में अवश्य प्रेरित करेंगे। जय राम ठाकुर ने फिल्म फेस्टिवल के प्रतिभागियों, आयोजक हिमालयन विलोसिटी, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग, फिल्म निर्देशकों, निर्माताओं तथा कलाकारों को अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के सातवें संस्करण को सफल बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर श्रेष्ठ फिल्मों, लघु फिल्मों तथा वृत्तचित्र को पुरस्कार भी प्रदान किए। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर भारतीय सिनेमा के आरम्भ से फिल्म निर्माताओं की प्रथम पंसद है। भारतीय सिनेमा देश के समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को सुदृढ़ करने के लिए श्रेष्ठ विकल्पों में से एक है। 7वें शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के फेस्टिवल निर्देशक पुष्प राज ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय फेस्टिवल के दौरान  अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की 58 फिल्में प्रदर्शित की गईं, जिसमें से 6 फिल्में हिमाचल प्रदेश से थीं। 

4- जब मुख्यमंत्री के निजी निवास पर पंहुच गये सैंकड़ों पुलिस जवान। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का निजी निवास ओक ओवर रविवार को पुलिस छावनी में बदला नजर आया। शनिवार को हुई जेसीसी की बैठक के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने की अवधि तीन से दो साल करने का ऐलान तो किया मगर उन्होंने पुलिस कांस्टेबल के अनुबंध सेवाकाल को घटाने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया। जबकि पुलिस कर्मियों का यह मुद्दा और अन्य मसले जेसीसी के एजेंडे में शामिल थे। इन पर फैसला नहीं होने से पुलिस कांस्टेबल नाराज हो गए। जहां उन्होंने अपनी मांगों की सुनवाई नहीं होने पर मेस में खाने का विरोध किया वहीं अचानक ये कर्मचारी ओक ओवर के बाहर जुट गए। सूत्रों के अनुसार कुछ पुलिस कर्मियों ने इस संबंध में सीएम से मिलने का समय लेने के लिए ओक ओवर संपर्क किया। उन्हें चार बजे यहां आने को कहा गया मगर यहां पुलिस कांस्टेबल के कुछ प्रतिनिधियों के आने के बजाय सैंकड़ों कर्मचारी यहां जुट गए। इससे एक अलग तरह का माहौल बन गया। वर्दी में आए पुलिस कर्मियों ने यहां इकट्ठा होकर छावनी जैसी स्थिति बना दी। शाम के समय झंडा उतारने की रस्म के दौरान वर्दीधारी पुलिस कांस्टेबल यहां पहुंचे। 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवानों से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें कल वार्ता के लिए बुलाया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि 2015 के बाद भर्ती हुए पुलिस जवानों की मांग को लेकर वित्तीय सचिव व फाइनांस कंट्रोलर से चर्चा

की जाएगी तथा चर्चा के बाद जो भी रास्ता होगा निकाला जाएगा। बता दें कि 2015 के बाद भर्ती हुए पुलिस जवानों को 8 साल की सेवा के बाद पूरा वित्तीय लाभ मिलता है जबकि 8 साल तक फिक्स सैलरी मिलती है। पुलिस जवान लंबे अरसे से इस खामी को दूर करने की मांग कर रहे हैं। वहीं बीते कल हुई जेसीसी की बैठक में भी उनकी मांग को लेकर कोई समाधान नहीं निकला था लेकिन अब कल होने वाली वार्ता से पुलिस जवानों को उम्मीद जग गई है पुलिस जवानों ने 8 साल बाद मिलने वाले वित्तीय लाभों को 2 साल बाद देने की मांग उठाई है।

5- स्टेट गेस्ट कमरे आबंटित मामले पर मुख्यमंत्री ने ली क्लास।

गत दिनों पीटरहॉफ शिमला के साथ विलीज पार्क में स्टेट गेस्ट के लिए तय कमरों के आवंटन से हुई अव्यवस्था पर सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को अफसरों की क्लास ली। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के बाद सचिवालय में अपने प्रधान सचिव जेसी शर्मा से इस संबंध में चर्चा की और सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार से भी स्थिति जाननी चाही कि यह माजरा क्या है। देवेश कुमार ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग और राज्य पर्यटन निगम के अधिकारियों में तालमेल की कमी से ही गलतफहमी हो गई थी। आगे से दोनों ओर से तालमेल बनवाने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल का स्टेट गेस्ट में कमरा बदले जाने और अन्य भाजपा नेताओं से इसी श्रेणी के कमरे खाली करवाए जाने का यह मामला शनिवार को भी खूब गरमाया रहा। दरअसल, इस मामले को सचिव सामान्य प्रशासन की ओर से विलीज पार्क के वरिष्ठ प्रबंधक को लिखी चिट्ठी के वायरल होने ने ज्यादा तूल दिया। पत्र में सचिव सामान्य प्रशासन ने स्टेट गेस्ट रूम को अपने स्तर पर आवंटित करवाने के मामले में पर्यटन निगम के अधिकारियों से आपत्ति जताई है। इसमें गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने मामले को तूल पकड़ता देखा तो पर्यटन विकास निगम पर ठीकरा फोड़ दिया। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल शिमला आए थे। सामान्य प्रशासन विभाग ने स्टेट गेस्ट हाउस विलीज पार्क में कमरा नंबर 708 धूमल को अलॉट किया था। यह एक सामान्य कमरा था। सूत्रों के अनुसार धूमल के पहुंचने के बाद एक नेता के कहने पर अधिकारियों ने फोन कर उन्हें वीआईपी कमरा नंबर 701 देने को कहा। इसी बीच आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय अधिकारियों को यहां ठहरना था। शुक्रवार को जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल 701 नंबर कमरा छोड़कर चले गए तो रात को भी इसमें कोई नहीं ठहरा। इससे भी चर्चा रही कि मामले को यूं ही तूल दिया गया।

6- जेसीसी बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत: विनोद शर्मा

प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ हुई संयुक्त सलाहकार समिति जेसीसी की बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को कोविड जैसी महामारी से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को ध्वस्त होने के बावजूद 7500 करोड़ रुपये के वित्तिय लाभ देकर प्रदेश की सरकार ने इतिहास रच दिया। प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को इस सौगात के लिए जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता है। जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष गोपाल झीलटा,  जिला महासचिव विनोद शर्मा ने संयुक्त ब्यान में कहा है कि 1जनबरी 2016 से देय पंजाब के छटे वेतन आयोग को प्रदेश में 1 जनवरी 2022 से लागू करना, अनुबंध कार्यकाल 3 वर्ष से घटा कर 2 वर्ष करने, केंद्र की 2009 कि न्यू पेंशन योजना के अंतर्गत अपंगता व पारिवारिक पेंशन को लागू करना, दैनिक वेतनभोगियो का एक वर्ष का कार्यकाल कम करना, चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए 10 करोड़ की राशि जारी, एनपीएस कर्मचारी की पेंशन निधि चुनने की स्वतंत्रता ओर भी कई लाभ इस जेसीसी में

दिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घोषणाएं की है। हालांकि बहुत सी मांगो पर कमेटी गठन की घोषणा की गई है कुछ अन्य मांगो पर विभागीय स्तर पर कार्य जारी है जिसका निपटारा शीघ्र किया जायेगा। राजधानी भत्ता, सीए, एचआरए पर नए वेतनमान लागू होने पर निर्णय लिया जायेगा, इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। गोपाल झीलटा और विनोद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्मचारी हितैषी है, इसका अंदाजा जेसीसी बैठक में कोविड काल मे फ्रंटलाइन वर्कर व कोविड में जुटे कर्मचारियों व जेसीसी बैठक अपरिहार्य कारणों से विलम्ब से होने पर कर्मचारियों ने धैर्य रखा व सहयोग के लिए प्रदेश के कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा है कि सत्ता परिवर्तन पर कर्मचारियों को स्थान्तरण कर प्रताड़ित किया जाता रहा है किंतु वर्तमान सरकार ने किसी भी कर्मचारी नेता को प्रताड़ित नही किया। जेसीसी को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर व राज्य महासचिव राजेश शर्मा का आभार प्रकट करता है।

7- सोलन में सजी कवि व साहित्यकारों की महफिल।
 
सोलन डीसी ऑफिस के सभागार में साहित्यिक संगम सोलन व हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच शिमला के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य आयोजन किया गया। इसके पहले सत्र में कहानी वाचन व दूसरे सत्र में कविता पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ पंकज ललित ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर केशव शर्मा ने की। लेखक व पूर्व आईएएस अधिकारी शरभ नेगी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर डीआरओ सोलन केशव राम और  हिमालय साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण मंच शिमला के अध्यक्ष एसआर हरनोट भी मौजूद रहे। पहले सत्र में चार कहानियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर चालीस से अधिक कवियों ने कविता पाठ किया। सविता ठाकुर ने मां की व्यथा का सजीव चित्रण किया। सोचती हूं, शाप है या वरदान मां बनना। राधा चौहान ने कोरोना के रोगी की दशा पर कुछ यूं तंज किया ... मैं और मेरी तन्हाई, कोरोना मरीज की यही है सच्चाई। रोशन जसवाल ने फरमाया अजब कमाल करता है यार तू, सवाल दर सवाल करता है यार तू। मदन हिमाचली ने बघाटी में कविता पाठ किया। गरीबों रे खिंदड़ू बिकणे खे तैयार एत्थी, सिसकियां देखी तेरा जिऊ क्यों नी डोलदा। शशिभूषण पुरोहित ने स्वां नदी पर प्रवासी परिंदे का गीत पेश कर वाहवाही लूटी। शिमला से आई मधु शर्मा ने नए जमाने का प्रेम कविता पेश की। गुलपाल शर्मा ने कवि जब भी कुछ कहता है, मीलों विचरे मन का सार

उसके कथन में रहता है। सीताराम शर्मा सिद्धार्थ ने कहा कि अच्छी सूरत पर अच्छा दिल भी हो सिद्धार्थ कविता पढ़ी। सतीश रत्न ने फरमाया.. सोता था कैसा होगा, हुआ कैसा ये मेरा दर, उखड़ी तमाम खिड़कियां टूटा है इसका दर। रमेश डढ़वाल ने कहा कि वक्त के साथ बदल गया, बिन बदला कुछ आज भी...। कुलदीप गर्ग तरूण फरमाया कि अगर हल चाहिए तो लडऩा पड़ेगा, कथा बांचना मेरा काम नहीं। डॉ शंकर वासिष्ठ  की कविता के बोल थे... धुंआ धुंआ अंदर और बाहर भी...। डॉ. प्रेम लाल गौतम ने कविता के बारे में कुछ यूं कहा कविता अति कोशल सम्यासती, प्रेरक तारक, सबजन मन की।  यशपाल कपूर ने तकनीक की अद्भूत माया कविता पढ़ी, आज सबकी मुट्ठी में आया, तकनीक की अद्भूत माया। इसके अलावा केआर कश्यप, प्रो. जोगराज, डॉ कुलराजीव पंत, कौमुदी ढल्ल, अशोक गौतम , सचपाल, सुनीता शर्मा, रामपाल वर्मा, संजीव अरोड़ा, हेमंत अत्रि, भारती पठानिया, स्नेह नेगी, नरेश वियोग,  दीप्ति सारस्वत, वंदना राणा समेत अन्य कवियों ने कविता पाठ किया।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-