माजरा- विधवा के घर को दूसरी बार बनाया निशाना ddnewsportal.com
माजरा- विधवा के घर को दूसरी बार बनाया निशाना
एनएच किनारे स्थित मकान मे दिया वारदात को अंजाम, पीड़िता की न्याय को गुहार।
पांवटा साहिब के माजरा स्थित नया गांव मे अज्ञात चोरों ने एक विधवा के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अहम बात यह है कि तीन माह मे एक ही घर को चोरों ने उक्त विधवा महिला के घर को ही निशाना बनाया। क्योंकि पहली चोरी के आरोपी भी नही पकड़े गये शायद चोरों के हौंसले इसलिए भी बुलंद हो गये। रविवार को महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर मंजूर अली मलिक ने पीडिता के का दौरा किया। उन्होंने कहा कि महिला आशियां बेगम (लगभग उम्र 67 वर्ष) पत्नी स्व अनवर अली से मालूम हुआ कि उनके यहां 25 नवंबर 2021 को दिन के दोपहर में लगभग 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे के आसपास चोरी हो गई थी। वह हरियाणा में 25 नवम्बर को सुबह दस बजे गई थी जब उन्होंने 3:00 बजे आकर देखा तो उनके घर के अंदर ट्रंक से 8000 रूपये गायब थे। उन्होंने बताया कि सितंबर
2019 में भी उनके घर से 20000 रूपये और कुछ चांदी और सोने के जेवरात भी चोरी हुए थे। जिनकी कीमत लगभग दो लाख के करीब है। जिसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी लेकिन आज तक उस चोरी को करने वाले पकड़े नहीं गए हैं और ना ही जेवरात और पैसा मिला है। उनका घर एनएच के साथ ही है, लेकिन दो बार दिन के दोपहर में चोरी होना अपने आप में एक रहस्य बना है। दूसरी तरफ उनके घर के साथ माजरा बाई पास है जहां पर पुलिस प्रशासन के सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं लेकिन उससे भी चोरों का आजतक कोई पता नहीं चला। इससे चोरों का हौंसला बढ़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि शीघ्रता से शीघ्र चोरों को पकड़े ताकि एक अकेली विधवा औरत को इंसाफ मिल सके। उधर, माजरा पुलिस थाना प्रभारी से संपर्क नही हो पाया। मामले मे उनका कोई पक्ष आता है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।