HP Illigal Mining News: अवैध खनन कर रही पोकलेन व एग्जावेटर मशीन सहित एक ट्रैक्टर जब्त, 1.75 लाख रुपए जुर्माना ddnewsportal.com

HP Illigal Mining News: अवैध खनन कर रही पोकलेन व एग्जावेटर मशीन सहित एक ट्रैक्टर जब्त, 1.75 लाख रुपए जुर्माना ddnewsportal.com

HP Illigal Mining News: अवैध खनन कर रही पोकलेन व एग्जावेटर मशीन सहित एक ट्रैक्टर जब्त, 1.75 लाख रुपए जुर्माना

हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन पर पुलिस व खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा में पुलिस व खनन विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन के आरोप में पोकलेन व एग्जावेटर मशीन सहित एक ट्रैक्टर को जब्त कर

1.75 लाख रुपए जुर्माना वसूला। खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि बेला इंदौरा में अवैध खनन की सूचना मिलने पर खनन निरीक्षक राहुल जोएल ने मौके पर दबिश दी तो एक एग्जावेटर मशीन व ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पाया। इस पर 75500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि बरोटा में अवैध खनन की सूचना

मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो एक पोकलेन मशीन से अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया तथा 1 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
उधर, एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पिछले डेढ़ साल में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1384 चालान कर 1 करोड़ 49 लाख 69 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है।