Paonta Sahib: यहाँ जंगल में चलता है अवैध शराब का बड़ा कारोबार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: यहाँ जंगल में चलता है अवैध शराब का बड़ा कारोबार  ddnewsportal.com
पाँवटा साहिब: खारा लाई वनक्षेत्र में अवैध शराब को नष्ट करते वन विभाग के कर्मी।

Paonta Sahib: यहाँ जंगल में चलता है अवैध शराब का बड़ा कारोबार

इस बार वन विभाग ने दबिश देकर नष्ट की 1600 लीटर से अधिक कच्ची लाहण, नही लग पा रही लगाम, माफिया फरार...

पाँवटा साहिब के जंगल अवैध कच्ची शराब के बड़े ठिकाने बनते जा रहे हैं। यहां जंगल के बीचोंबीच कच्ची शराब का धंधा लगातार चल रहा है। हैरानी इस बात की है कि इस धंधे पर पुलिस और वन विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन कारोबार है कि रूकने का नाम नही ले रहा है। 
अब वन विभाग ने फिर से कार्रवाई करते हुए करीब 1600 लीटर कच्ची लाहण को नष्ट किया है और 5 भट्टियां और 15 ड्रम को भी तोड़ दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया पर कार्रवाई करने को इस बार खारा लाई के जंगल में दबिश दी। जिसमे सी-14 में 1 भट्टी, 3 ड्रम, 350 लीटर लाहन और 15 लीटर कच्ची शराब, सी-18 में 2 भट्टी, 5 ड्रम, 600 लीटर लाहन और 25 लीटर कच्ची शराब तथा सी-19 में 2 भट्टी, 7 ड्रम और 650 लीटर लाहन बरामद हुई। कुल 5 भट्टी,15 ड्रम, 1600 लाहन, 40 लीटर कच्ची शराब को विभाग की टीम ने नष्ट करने में सफलता हासिल की। हालाँकि शराब माफिया इस बार भी पहले की तरह फरार होने में कामयाब रहे। वन विभाग की टीम में बीओ सुमंत कुमार, फॉरेस्ट गार्ड रणबीर सिंह, मुद्दसिर और रतन सिंह आदि शामिल रहे।