बधाई: शिक्षक दंपती की बेटी ने उत्तीर्ण की नवोदय प्रवेश परीक्षा, पांचवी में भी कफोटा शिक्षा खंड में प्रथम ddnewsportal.com

बधाई: शिक्षक दंपती की बेटी ने उत्तीर्ण की नवोदय प्रवेश परीक्षा, पांचवी में भी कफोटा शिक्षा खंड में प्रथम ddnewsportal.com

बधाई: शिक्षक दंपती की बेटी ने उत्तीर्ण की नवोदय प्रवेश परीक्षा, पांचवी में भी कफोटा शिक्षा खंड में प्रथम

शिक्षक विजय कंवर और सुमन कंवर दोनों बेटियों को सरकारी स्कूल में दे रहे शिक्षा

आज के दौर में जब हर कोई अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की होड़ में लगा हुआ है, ऐसे में भी सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक दंपती अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में शिक्षा दे रहे हैं और उनके बच्चे गवर्नमेंट स्कूल में भी अव्वल रहकर प्राइवेट स्कूल के बच्चों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बात कफोटा शिक्षा खंड में तैनात शिक्षक दंपती विजय कंवर और सुमन कंवर की हो रही है। जिन्होंने गांव से शहरों की ओर

जाने वाले शिक्षकों और अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में शिक्षा देने वालों को एक सीख दी है कि यदि आप अच्छे ढंग से पढ़ायेंगे तो आपके बच्चों का सरकारी विद्यालय में भी भविष्य उज्जवल है। उक्त दंपती गिरिपार क्षेत्र में तो सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य उज्जवल कर ही रहे हैं साथ साथ अपने बच्चों को भी सरकारी स्कूल मे शिक्षा देकर क्षेत्र को एक बड़ा संदेश दे रहे हैं। 


हाल ही में आए जवाहर नवोदय विद्यालय के पांचवी के परीक्षा परिणाम में उक्त दंपती की बड़ी बेटी युक्ता कंवर का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हो गया है। इससे पहले युक्ता ने राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कफोटा से शिक्षा ग्रहण कर पांचवीं कक्षा

में शिक्षा खण्ड कफोटा में प्रथम स्थान हासिल किया है। क्षेत्र के बच्चों का भला सोंचने वाले ऐसे सभी शिक्षकों को "देश दिनेश" की तरफ से ढेरों बधाईयाँ।