ट्रैक एंड फील्ड मे स्वर्ण पदक जीतना ऐतिहासिक- नागरा- ddnewsportal.com

ट्रैक एंड फील्ड मे स्वर्ण पदक जीतना ऐतिहासिक- नागरा- ddnewsportal.com
फोटो: अर्जुन सिंह नागरा, उपाध्यक्ष, सिरमौर एथलेटिक्स संघ।

ट्रैक एंड फील्ड मे स्वर्ण पदक जीतना ऐतिहासिक 

सिरमौर एथलेटिक्स संघ ने ओलंपिक मे जेवलिन थ्रो मे गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चौपड़ा को दी बधाई।

सिरमौर एथलेटिक्स संघ ने एथलीट नीरज चोपड़ा को ओलंपिक मे जेवलिन थ्रो मे गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई थी है। जारी प्रेस बयान में संघ के प्रेजिडेंट शिव राम शर्मा, वाईस प्रेजिडेंट अर्जुन सिंह नागरा और महासचिव वी के यादव ने संघ की तरफ से नीरज चोपड़ा की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। वाईस प्रेजिडेंट अर्जुन सिंह नागरा ने कहा कि भारत ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में ओलंपिक मे यह पहला गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भारत के तीन एथलीट मिल्खा सिंह, पीटी उषा और अंजू जार्ज फाईनल मे पंहुचे थे लेकिन मैडल जीतने से चूक गए। नीरज

चोपड़ा ने भाला फेंक मे इतिहास कायम कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इसके लिए भारतीय एथलेटिक्स संघ को भी बधाई दी है। साथ ही हाॅकी खिलाडियों के भी शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त कर उन्हे भी शुभकामनाएं दी। संघ ने माजरा मे हाॅकी के एस्ट्रोट्रफ मैदान के लिए 7.50 करोड़ रूपये की राशि जारी करने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया है तथा स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के सहयोग की प्रशंसा की है। आने वाले समय मे निश्चित तौर पर यह मैदान सिरमौर से उम्दा हाॅकी खिलाडियों को बनाएगा।